पीडीडीयू-गया रेलखंड के धनेछा रेलवे स्टेशन पर आकाशीय बिजली गिरने से अफरा-तफरी

दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत पीडीडीयू-गया रेलखंड के धनेछा रेलवे स्टेशन पर बुधवार की शाम आकाशीय बिजली गिर पड़ी. इससे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आकाशीय बिजली से स्टेशन पर लगे सीएलएस पैनल सहित सिग्नल से संबंधित बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक सामान क्षतिग्रस्त हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 8:22 PM

कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत पीडीडीयू-गया रेलखंड के धनेछा रेलवे स्टेशन पर बुधवार की शाम आकाशीय बिजली गिर पड़ी. इससे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आकाशीय बिजली से स्टेशन पर लगे सीएलएस पैनल सहित सिग्नल से संबंधित बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक सामान क्षतिग्रस्त हो गये. परिणाम स्वरूप वंदे भारत एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस सहित कई एक्सप्रेस गाड़ियां जहां की तहां खड़ी हो गयीं. दरअसल, दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी. इस क्षेत्र में बुधवार को आकाशीय बिजली घंटों तेज आवाज के साथ गिरती रही, जिससे लोग भयभीत रहे और सुरक्षित स्थान देखकर दुबके रहे. इसके बावजूद दो लोगों की मौत हो गयी तथा कई लोग झुलस गये. जबकि, दो भैसों की भी मौत हो गयी और इसी दौरान आकाशीय बिजली रेलवे स्टेशन धनेछा पर भी गिर पड़ी. इससे रेलवे स्टेशन पर लगे सीएलएस पैनल, पावर स्वीच, सिग्नल का एक्शल काउंटर सहित बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक सामान क्षतिग्रस्त हो गये. उसके बाद स्थिति यह हो गयी कि गाड़ियों को सिग्नल मिलना बंद हो गया, जिससे एक्सप्रेस गाड़ियां सहित कई गाड़ियां अप तथा डाउन में जहां की तहां खड़ी हो गयीं. सूचना पाकर रेलवे विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में स्टेशन में क्षतिग्रस्त इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों को दुरुस्त किया जाना शुरू कर दिया गया. इसके बाद विभागीय अधिकारियों के कड़ी मेहनत के बाद धीरे-धीरे गाड़ियों का संचालन शुरू किया गया. रात 8:30 बजते-बजते सभी गाड़ियां सामान्य ढंग से चलने लगी थीं. इस संबंध में स्टेशन मास्टर एसके नायक ने बताया कि बुधवार को तेज बारिश के दौरान धनेछा स्टेशन पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी, जिसमें सीएलएस पैनल, सिग्नल का एक्सल काउंटर सहित अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण क्षतिग्रस्त हो गये. इसके चलते वंदे भारत, पूर्वा, महाबोधि एक्सप्रेस सहित आठ-दस गाड़ियां खड़ी हो गयी थी. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद मौके पर रेलवे के कई बड़े अधिकारी पहुंच गये थे. इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद रात 8:30 बजे तक सामान्य रूप से गाड़ियाें का परिचालन शुरू कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version