17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देहरादून एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ मारपीट, 20 मिनट तक रुकी रही

गया-डीडीयू रेलखंड स्थित कुदरा स्टेशन पर सोमवार की रात मुगलसराय से सासाराम की तरफ जा रही देहरादून एक्सप्रेस में असामाजिक तत्वों ने यात्रियों के साथ मारपीट की. इस मामले को लेकर जीआरपी सासाराम में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

कुदरा. गया-डीडीयू रेलखंड स्थित कुदरा स्टेशन पर सोमवार की रात मुगलसराय से सासाराम की तरफ जा रही देहरादून एक्सप्रेस में असामाजिक तत्वों ने यात्रियों के साथ मारपीट की. इस मामले को लेकर जीआरपी सासाराम में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात करीब 8:20 बजे डाउन देहरादून एक्सप्रेस कुदरा स्टेशन पर पहुंची, तो करीब दो बार असामाजिक तत्वों ने वैक्कुम कर दिया. इसे दो बार ठीक कर रेलकर्मियों ने करीब 8:40 बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया. जानकारी के अनुसार, स्लीपर बोगी में आगे से ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके कुदरा स्टेशन पर असामाजिक तत्वों द्वारा स्लीपर बोगी में घुस कर यात्रियों के साथ मारपीट की गयी. इसके बाद आराम से उतर भी गये. इस मामले में कुदरा थाना क्षेत्र के दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. इस संबंध में कुदरा के स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि 8:20 बजे सोमवार को देहरादून एक्सप्रेस पहुंची, तो दो बार वैक्कुम मारा गया, जिसे ठीक करने के बाद 8:40 बजे ट्रेन को रवाना किया गया. इस दौरान यह जानकारी नहीं हो पायी कि अंदर मारपीट हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें