मोहनिया शहर. स्थानीय शहर में कहीं भी वाहन पार्किंग के लिए व्यवस्था नहीं है, इसके बावजूद चांदनी चौक से लेकर रामगढ़ व भभुआ सड़क के किनारे खड़े वाहनों से यातायात पुलिस द्वारा ऑनलाइन जुर्माना वसूला जा रहा हैं. इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि शहर में कहीं भी वाहन पार्किंग के लिए जगह नहीं दी गयी, लेकिन मनमाने तरीके से यातायात पुलिस द्वारा सड़क किनारे खड़े वाहनों पर जुर्माना कर दिया जा रहा है, जो गलत है. मालूम हो कि मोहनिया के नगर पंचायत बने 10 वर्ष से अधिक हो गये हैं. लेकिन, शहर में एक भी वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके कारण मोहनिया बाजार करने आने वाले बाइक व चार चक्का वाहन सड़क किनारे खाली जगह देख खड़ा कर बाजार में खरीदारी के लिए चले जाते हैं. लेकिन अब आलम यह है कि सड़क के किनारे खड़े वाहन पर यातायात पुलिस द्वारा ऑनलाइन जुर्माने का चालान काट कर वाहनों पर लगा दिया जा रहा है, जिससे लोग परेशान हैं. इसे लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. वाहन पार्किंग नहीं होने से लोग मजबूरी से बाइक से लेकर चार चक्का वाहन सड़क के किनारे ही खड़ा करते है. अब सड़क किनारे वाहन खड़े करने के बाद लोगों के बीच वाहन चोरी के साथ अब ऑनलाइन जुर्माना का भय भी सताते लगा है. लोगों द्वारा तत्काल वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने के बाद ही जुर्माना करने की मांग की जा रही है. # क्या कहते है स्थानीय लोग – इस संबंध में कुर्रा गांव निवासी सोनू मिश्रा ने बताया प्रशासन को पहले वाहन पार्किंग के लिए कोई उचित व्यवस्था करनी चाहिए. इसके बाद जो भी चालक वाहन पार्किंग में न लगा कर सड़क पर खड़े करते हैं, उनपर जुर्माना करना चाहिए. लेकिन यहां तो कोई वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं की गयी और वाहनों पर जुर्माना किया जा रहा है, जो गलत है. आखिर कोई अपने वाहन सिर पर लेकर तो नहीं घूम सकता है, इस पर प्रशासन काे गंभीरता से विचार करना चाहिए. – इस संबंध में मुठानी गांव निवासी सियालदह शर्मा ने बताया यातायात पुलिस द्वारा मोहनिया में पूरी तरह से मनमानी की जा रही है. यहां सड़क के बिल्कुल किनारे खड़े चार चक्का तो दूर बाइक पर भी जुर्माना कर दिया जा रहा है. जब मोबाइल पर मैसेज आ रहा तब इसकी जानकारी हो रही है कि जुर्माना हो गया है. इस पर अनुमंडल प्रशासन व पुलिस अधिकारी को ध्यान देना चाहिए कि पहले पार्किंग की व्यवस्था बनायी जाये, जब व्यवस्था का पालन लोग नहीं करेंगे, तब जुर्माना किया जाये. # क्या कहते हैं एसडीओ इस संबंध में एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि सड़क किनारे वाहनों पर जुर्माना करना गलत है. इस मामले में ट्रैफिक इंस्पेक्टर से मैं बात करूंगा. सड़क के बीच या सड़क पर जो वाहन खड़ा करते हैं, उनपर जुर्माना हो, सड़क किनारे खड़े वाहनों पर जुर्माना नहीं होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है