18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव की गलियों में सोलर ऊर्जा लाइट लगने के बाद भी अंधेरा कायम

खंड स्थित पंचायतों में सौर लाइट योजना का प्रकाश गांव की गलियों में पूरी तरह से नहीं फैल पा रहा है. सरकार ने ग्राम पंचायत के हर गांव के पहले चार वार्ड में 10 सोलर लाइट लगाने का फैसला किया है

भभुआ शहर. प्रखंड स्थित पंचायतों में सौर लाइट योजना का प्रकाश गांव की गलियों में पूरी तरह से नहीं फैल पा रहा है. सरकार ने ग्राम पंचायत के हर गांव के पहले चार वार्ड में 10 सोलर लाइट लगाने का फैसला किया है, लेकिन, दो साल बीत जाने के बाद तथा एजेंसियों की लापरवाही के कारण अब भी ग्रामीण इलाकों की गलियां अंधेरे से ढंकी रह रही हैं. ग्रामीण इलाके के लोग अंधेरे में ही गलियों में चलने को मजबूर हैं. हालात यह है कि पंचायत में सौर लाइट लगते ही खराब होने की शिकायत आनी शुरू हो गयी है. सोलर लाइट लगाने के लिए जिम्मेदार एजेंसियों को एक सप्ताह के अंदर खराब सोलर लाइटों को ठीक करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन, गांव में सौर लाइट लगाने के बाद एजेंसी उसकी देखभाल से दूर होने में ही अपनी भलाई समझ रही है. जिस-जिस गांव में सोलर लाइट खराब हैं, उसकी शिकायत के कई महीने बीत जाने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है. जबकि, सभी पंचायत सचिवों को भी निर्देशित किया गया है कि पंचायत में खराब पड़ी सोलर लाइटों से संबंधित सूचना संबंधित एजेंसी को दें. कुछ ऐसा ही मामला भभुआ प्रखंड की कैथी पंचायत, बहुअन पंचायत, सीवो पंचायत, अखलासपुर पंचायत आदि पंचायतों में देखने को मिला है. इसको लेकर अखलासपुर पंचायत की मुखिया किरण बाला द्वारा इसको लेकर पंचायत राज पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है. इसमें कहा गया है कि वार्ड एक से छह तक लगी सोलर स्ट्रीट लाइट में से लगभग दो दर्जन लाइट शुरू से ही खराब हैं. इसको लेकर कई बार शिकायत की गयी, लेकिन अब तक लाइट नहीं बनायी गयी है. इसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. जबकि, पंचायत में लग रही सोलर स्ट्रीट लाइट की देखभाल ब्रेडा कंपनी द्वारा अगले पांच साल तक किया जाना है. कहते हैं ग्रामीण – अखलासपुर गांव निवासी हरिद्वार चौरसिया ने बताया कि गलियों में लाइट लगते ही खराब हो गयी, इसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है. – अखलासपुर गांव निवासी नंदेश्वर सिंह ने बताया गांव की गलियों में अंधेरा सौर ऊर्जा लाइट लगने के बाद भी कायम है. लाइट लगने के कुछ दिन बाद ही खराब हो जा रही है और इसकी शिकायत कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है. यहां गलियों में दो महीने से लाइट खराब है. इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई बनाने नहीं आता है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. – प्रदीप केसरी ने बताया कि लाइट लगते ही खराब हो गयी और इसकी शिकायत की गयी है, लेकिन अभी तक नहीं बन पाया है. इससे राहगीरों को अंधेरी गलियों से होकर ही गुजरना पड़ रहा है. कहते हैं पंचायत सचिव इस संबंध में पूछे जाने पर अखलासपुर पंचायत सचिव ने बताया कि लाइट खराब होने की सूचना कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कई बार दी गयी और इसकी शिकायत सूचना बीपीआरओ को भी कई बार दी गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. कहते हैं मुखिया अखलासपुर पंचायत की मुखिया किरण बाला ने बताया कि लाइट खराब होने की शिकायत प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी से की गयी है. दो महीना पहले आवेदन भी दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई बनाने नहीं आया. इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कहते हैं पंचायत राज पदाधिकारी प्रखंड की पंचायत राज पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने बताया भभुआ प्रखंड की पंचायत में सौर लाइट लगाने का काम ब्रेडा कंपनी द्वारा शुरू कर दिया गया है, जो पंचायत में जगह चिह्नित कर सोलर लाइट लगाने का काम कर रही है. पांच साल तक देखरेख करने की जिम्मा भी ब्रेडा कंपनी को ही है. जिस पंचायत में लाइट खराब होने की शिकायत आ रही है, उसको जल्द से जल्द ठीक कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें