फोटो स्टेट दुकान में छापेमारी, कई दस्तावेज बरामद

सोमवार की दोपहर समाहरणालय के पीछे स्थित नारायणी फोटो स्टेट की दुकान में एसडीएम विजय कुमार, एसडीपीओ शिवशंकर कुमार व थानेदार मुकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गयी. यहां से कई दस्तावेज, मुहर बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 9:47 PM

भभुआ कार्यालय. सोमवार की दोपहर समाहरणालय के पीछे स्थित नारायणी फोटो स्टेट की दुकान में एसडीएम विजय कुमार, एसडीपीओ शिवशंकर कुमार व थानेदार मुकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गयी. यहां से कई दस्तावेज, मुहर बरामद किया गया. पुलिस द्वारा प्रतिबंधित दस्तावेज व मुहर रखने के आरोप में दुकान के मालिक व दो कर्मी को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया. वहीं, दुकान को सील कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, डीएम सावन कुमार को यह सूचना मिली थी कि वहां ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सहित परिवहन विभाग से जुड़ा अन्य काम परिवहन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के साथ सांठगांठ कर किया जाता है. उक्त सूचना पर डीएम ने एसडीपीओ व एसडीओ को तत्काल संयुक्त रूप से छापेमारी करने का निर्देश दिया. डीएम के निर्देश पर जब वहां छापेमारी की गयी, तो कई दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस, मुहर व परिवहन विभाग के अधिकारियों के हस्ताक्षर का कागजात सहित नकद रुपये भी बरामद किये गये. इसके बाद पुलिस द्वारा दुकान के मालिक व दो कर्मियों को हिरासत में ले लिया गया व दुकान को सील कर दिया गया. इधर, खबर लिखे जाने तक पुलिस व प्रशासन के लोग उक्त मामले में कागजातों की जांच व हिरासत में लिये गये कर्मियों से पूछताछ कर रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version