16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बघिनी-पानापुर सहित छह पंचायतों में एक ही मजदूर का एनएमएस पर फोटो अपलोड

मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार की आग थमने की बजाय धधकती ही जा रही है, स्थिति यह है कि एक ही मजदूर का फोटो कई पंचायतों के एनएमएस पर अपलोड किया जा रहा है. एनएमएस में मजदूरों की संख्या काफी कम व मास्टर रोल में इनकी संख्या बढ़ती जा रही है.

मोहनिया सदर. मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार की आग थमने की बजाय धधकती ही जा रही है, स्थिति यह है कि एक ही मजदूर का फोटो कई पंचायतों के एनएमएस पर अपलोड किया जा रहा है. एनएमएस में मजदूरों की संख्या काफी कम व मास्टर रोल में इनकी संख्या बढ़ती जा रही है. एक पंचायत के मजदूरों का दूसरे पंचायत के एनएमएस पर फोटो अपलोड किया जाता है. पानापुर पंचायत में ग्राम पंचायत द्वारा चयनित योजना जिसका वर्क कोड संख्या 20473698 के मास्टर रोल संख्या 1417 व बघिनी पंचायत में ग्राम पंचायत द्वारा चयनित योजना जिसका वर्क कोड संख्या 20528806 है, के मास्टर रोल संख्या 1274 है उक्त दोनों योजना के एनएमएस का फोटो एक ही है, जिसे साइट पर अपलोड किया गया है. पानापुर पंचायत के वर्क कोड संख्या 20517465 व शहबाजपुर पंचायत में क्रियान्वित योजना जिसका वर्क कोड संख्या 20540677 है, उक्त दोनों पंचायत में 24 अप्रैल को एक समय में एक ही मजदूरों का एनएमएस पर फोटो अपलोड किया गया है. जबकि, दोनों मास्टर रोल पर मजदूरों का नाम भिन्न है, लेकिन एनएमएस पर फोटो एक ही अपलोड किया गया है. उक्त दोनों योजना ग्राम पंचायत द्वारा चयनित है. बढुपर पंचायत में ग्राम पंचायत द्वारा चयनित योजना जिसका वर्क कोड संख्या 20525183 व 20517467 है, दोनों योजनाओं के एनएमएस पर एक ही मजदूर का फोटो अपलोड किया गया है, जिसमें मजदूरों की संख्या भी काफी कम है. कटराकला पंचायत में पंचायत समिति द्वारा चयनित योजना जिसका वर्क कोड संख्या 20479758 है, इसमें पांच मास्टर रोल निकाला गया है. इसके सभी एनएमएस पर एक ही फोटो अपलोड किया गया है. भिट्टी पंचायत में पंचायत समिति द्वारा चयनित योजना जिसका वर्क कोड संख्या 20588066 है, इसके अधिकांश मास्टर रोल में एक ही फोटो अपलोड किया गया व कुछ एनएमएस सादा है जो इसका गवाही दे रहा है कि मजदूरों द्वारा उक्त तिथि को कोई कार्य ही नहीं किया गया है. शहबाजपुर पंचायत में ग्राम पंचायत द्वारा चयनित योजना जिसका वर्क कोड संख्या 20511929 के मास्टर रोल संख्या 1384 में 30 अप्रैल को एनएमएस पर जो फोटो अपलोड किया गया है, वही फोटो वर्क कोड संख्या 20540819 के मास्टर रोल संख्या 1385 व 1386 पर 02 मई को एनएमएस पर अपलोड किया गया है. शहबाजपुर पंचायत में ग्राम पंचायत द्वारा चयनित योजना जिसका वर्क कोड संख्या 20473362 है के मास्टर रोल संख्या 1164, वर्क कोड संख्या 20540679 के मास्टर रोल संख्या 1175 व वर्क कोड संख्या 20540677 के मास्टर रोल संख्या 1314 के एनएमएस पर 24 अप्रैल को एक ही फोटो अपलोड किया गया है. बढुपर पंचायत में ग्राम पंचायत द्वारा चयनित योजना जिसका वर्क कोड संख्या 205101227 के मास्टर रोल संख्या 1576 के एनएमएस में प्रथम पाली में जिन मजदूरों का फोटो अपलोड किया गया है, उन्हीं मजदूरों का फोटो वर्क कोड संख्या 20517467 के मास्टर रोल संख्या 875, 874 के एनएमएस पर द्वितीय पाली में अपलोड किया गया है और वर्क कोड संख्या 20525183 के मास्टर रोल संख्या 879 व 878 के एनएमएस पर प्रथम पाली में अपलोड किया गया है आप खुद समझ सकते है कि एक ही मजदूर एक साथ अलग अलग पंचायतों में भला कार्य कैसे कर सकता है. मास्टर रोल में मजदूरों का नाम भले ही भिन्न भिन्न है, लेकिन एनएमएस पर सभी मजदूर एक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें