भभुआ सदर. इस वर्ष भभुआ शहर में महिलाओं की सुविधा के लिए पिंक टॉयलेट का निर्माण कराया जाना था. इसको लेकर मार्च 2024 में नगर पर्षद के वार्षिक बजट में इसका प्रावधान भी किया गया था और पिंक टॉयलेट बनाने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर जगह भी चयनित कर लिया गया था. लेकिन, महिलाओं के लिए बनी यह योजना साल खत्म होने के साथ ही नगर पर्षद के फाइलों में दबकर रह गयी और पिंक टॉयलेट का निर्माण शहर में नहीं कराया जा सका. अब ऐसे में खरीददारी के लिए बाजार जानेवाली महिलाओं सहित राहगीर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. गौरतलब है कि नगर पर्षद के वार्षिक बजट 2024 में महिलाओं की सुविधा के लिए पिंक शौचालय के निर्माण कराने का प्रावधान किया गया था. इसको लेकर शहर के एकता चौक पर बने सार्वजनिक शौचालय के ऊपर, राजेंद्र सरोवर और वार्ड 25 गुरुद्वारा के पीछे आदि जगहों को नगर पर्षद ने चिह्नित किया था. शौचालय के निर्माण के लिए नप जेइ को प्राक्कलन भी बनाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इतने सारे कवायदों के बावजूद इस वर्ष शहर के चिह्नित स्थानों पर पिंक शौचालय का निर्माण नहीं कराया जा सका. जबकि, शहर में महिलाओं को आ रही परेशानी पर नप की उप सभापति रविता पटेल ने भी पिंक शौचालय बनाने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था, फिर भी यह महती योजना नगर पर्षद के फाइलों में दफन होकर रह गयी. = शौचालय नहीं होने से महिलाओं को होती है परेशानी दरअसल, शहर में महिलाओं के लिए एक भी शौचालय नहीं है, जिसके चलते ग्रामीण इलाकों या बाहर से आनेवाली महिलाओं को काफी दिक्कत और परेशानी उठाना पड़ता हैं. बहुत जरूरत होने पर महिलाओं को एकता चौक पर बने सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करने पर मजबूर होना पड़ता है. शहर की रहनेवाली महिमा देवी, राजकुमारी कुंवर आदि का कहना था कि सार्वजनिक शौचालय में पुरुष भी आते जाते रहते है, जिसके चलते महिलाओं को निवृत्त होने में काफी संकोच करना पड़ता है. महिलाओं के लिए अलग शौचालय जरूर बनना चाहिए. = सार्वजनिक शौचालय में भी लगे ताले ओडीएफ प्लस भभुआ शहर में फिलहाल महिलाओं के लिए बनने वाले पिंक शौचालय का निर्माण तो दूर कई जगहों पर बने सार्वजनिक शौचालय पर भी ताले लगे है. नगर पर्षद की अनदेखी और लापरवाही के चलते शहर के राजेंद्र सरोवर और देवी जी रोड में बने सार्वजनिक शौचालयों पर कई महीनों से ताले लगे है, जिसके चलते लोगों को शौच के लिए खेतों और नालियों का उपयोग करना पड़ रहा है. दरअसल, नगर पर्षद द्वारा एकता चौक, राजेंद्र सरोवर और देवी जी रोड सहित अन्य जगहों पर बने सार्वजनिक शौचालयों का टेंडर किया था. लेकिन राजेंद्र सरोवर और देवी जी रोड में बने शौचालय से राजस्व की पूर्ति नहीं होने से संवेदक ने शौचालय चलाने से हाथ खड़े कर लिये, जिसके चलते दोनों सार्वजनिक शौचालय आज बंद पड़े है और उनपर ताला लगा हुआ है. = जल्द शुरू होगा पिंक शौचालय का निर्माण नगर पर्षद के सभापति ने शहर में बनने वाले पिंक शौचालय पर बताया कि जेइ द्वारा प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है और शहर में जगह भी चिह्नित हो चुकी है. जल्द ही बैठक बुलाकर चिह्नित स्थानों पर पिंक शौचालय का निर्माण शुरू कराया जायेगा. इसके अलावा बंद पड़े या खराब शौचालयों को भी दुरूस्त कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है