22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक पेड़ जरूर लगाएं अपने बच्चे के नाम : डॉ सीमा

जिले में प्रभात खबर के नया पौधा नया जीवन अभियान के तहत शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज भभुआ के प्रांगण में कॉलेज के प्रोफेसर व छात्र-छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया.

भभुआ शहर. जिले में प्रभात खबर के नया पौधा नया जीवन अभियान के तहत शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज भभुआ के प्रांगण में कॉलेज के प्रोफेसर व छात्र-छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया. इस अभियान के तहत कॉलेज प्रांगण में मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ सीमा सिंह, दर्शन विभाग अध्यक्ष डॉ सोनल, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अन्नपूर्णा गुप्ता, डॉ सिद्दकी अहमद, डॉ अविनाश सिंह व छात्र-छात्राओं द्वारा आंवला, सागवान, महोबनी, नींबू, अमरूद आदि के देसी पौधे लगाये गये. प्रभात खबर के नया पौधा नया जीवन अभियान का मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ सीमा सिंह ने सराहना करते हुए कहा कि बढ़ते प्रदूषण, प्राकृतिक असंतुलन जैसी समस्याओं से निबटने के लिए और धरती पर निवास करने वाले प्रत्येक जीव के लिए पौधे जीवनदायी महत्व रखते हैं. इसलिए हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और पौधे लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल भी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में सबसे ज्यादा प्यार अपने बच्चों से होता है, बच्चे को हम किसी भी हालत में नहीं छोड़ सकते, इस लिए हमें एक पेड़ अपने बच्चों के नाम पर जरूर लगाना चाहिए. ताकि हम बच्चों जैसा ही प्यार देंगे, तो वही पेड़ बड़ा होकर अपने छांव में हमें बैठा कर सुख प्रदान करेगा. प्रभात खबर के इस अभियान का सराहना करते हुए कहा कि इस पर सभी लोगों को जरूर अमल करना चाहिए. इस दौरान डॉ सोनल, डॉ सिद्दकी अहमद, डॉ अविनाश सिंह इत्यादि ने बताया कि प्रकृति के संतुलन को संतुलित करने के लिए प्रभात खबर द्वारा चलाये गये इस अभियान का समर्थन करते हुए हर व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाने की आवश्यकता है. आज हरियाली बहुत जरूरी है, पेड़ पौधे के बिना जीवन संभव नहीं है. इसके लिए युवाओं को आगे आना चाहिए. वहीं, पर्यावरण प्रेमी शिवम कुमार, आकृति पटेल, अयांसी पटेल, मनीषा शर्मा, शीखा शर्मा, संजना सिंह, प्रियंका कुमारी, प्रिंस कुमार, रोशन गुप्ता इत्यादि छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण कर बताया कि जल, जंगल, जमीन सभी का जलवायु परिवर्तन के कारण बुरा हाल है. इसका एक ही कारण है वनों की कटाई, कभी कृषि के नाम पर, तो कभी आवास, तो कभी सड़क के नाम पर अंधाधुंध पेड़ों की कटाई होती रह रही है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस दौरान पौधारोपण के साथ छात्र छात्राओं ने संकल्प लेते हुए कहा कि हम सभी अपने परिवार व आसपास लोगों को भी पौधारोपण करने के लिए अवश्य जागरूक करेंगे. बोले अधिकारी– राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अन्नपूर्णा गुप्ता ने बताया कि धरती पर स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने के लिए पेड़ पौधे बहुत जरूरी हैं. यह मनुष्य और जानवरों के जीवन में कई तरह से अहम भूमिका निभाते हैं. हम सभी को जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए, तभी जाकर पर्यावरण का संतुलन बना रह पायेगा और हमारी आने वाले पीढ़ियों के लिए भी यह बहुत लाभदायक सिद्ध होगा. कहती हैं छात्रा छात्रा आकृति पटेल ने बताया कि हम सभी छात्र-छात्राओं को पर्यावरण से प्रेम करना चाहिए और हमें संकल्पित होकर पौधरोपण जरूर करना चाहिए. साथ ही जन जन को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करना चाहिए. प्रभात खबर के इस अभियान का समर्थन करते हैं. सच में प्रभात खबर एक समाचार पत्र ही नहीं बल्कि लोगों का दुख सुख का साथी भी है. समाचार पत्र को हम सभी छात्र-छात्राओं की तरफ हार्दिक बधाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें