Loading election data...

PM Awas: आवास योजना की सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर ठगी शुरू, ठग मांग रहे इतने रुपये

PM Awas: प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम दर्ज करवाने के नाम पर ठग 500 से 2000 रुपया मांग रहे हैं.

By Paritosh Shahi | November 10, 2024 4:05 PM
an image

PM Awas: प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojna) के चयन को लेकर कर्मियों द्वारा किये जाने वाले सर्वे की भनक लगते ही ग्रामीण क्षेत्रों में आवास योजना की सूची में नाम दर्ज कराने के नाम पर अवैध वसूली का धंधा परवान चढ़ने लगा है. वैसे ग्रामीण जो आवास पाने के योग्य हैं उनसे 500 रुपये और जो अयोग्य हैं उनसे अभी एक से दो हजार रुपये तक सूची में नाम दर्ज कराने के नाम पर लिया जा रहा है.

ग्रामीणों को शक

कुछ ग्रामीणों की माने तो इस अवैध वसूली में कुछ जनप्रतिनिधियों का भी संरक्षण प्राप्त है, जिनके लोग गांव में घूम-घूम कर अभी से ही अपने स्तर पर लोगों की सूची तैयार करने में जुट गये हैं. जबकि, इस सर्वे का कार्य सरकारी कर्मियों द्वारा किया जाना है और इसके लिए केवल आवास सहायक ही नहीं बल्कि एक टीम का गठन होगा, जो वैसे लोगों की पहचान करेंगे जिन्हें पीएम आवास योजना की जरूरत है और वास्तव में वे उसके हकदार हैं.

सेंधमारी करने के प्रयास में बिचौलिए

इस बार प्रशासन द्वारा जो रणनीति बनायी गयी है उससे तो यही स्पष्ट होता है कि इस बार आवास योजना में दलालों व बिचौलियों की दाल नहीं गलने वाली है. लेकिन, अभी से दबे पांव बिचौलिए इस योजना में सेंधमारी कर घुसने की कोशिश करने में जुट गये हैं. भले ही इस योजना का लाभ अपात्र लाभुकों को नहीं मिले, लेकिन वह भी आवास योजना की सूची में अपना नाम अंकित कराने के लिए रुपये देने से तनिक भी परहेज नहीं कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ जो इस लाभ के वास्तविक हकदार हैं वह भी इस शंका में कि कहीं उनका नाम सूची से काट न दिया जाये, इसके शिकार हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar में अगले साल तक हो जाएगा पांच महिला ITI का निर्माण, इन खास सुविधाओं से होगा लैस

Aurangabad: दो दिनों बाद मिला संध्या अर्ध्य से लापता युवक का शव, शव से लिपटकर चीत्कार उठे परिजन

Exit mobile version