अखलासपुर में दिव्यांग बेटे की नृशंस हत्या करने वाले पिता को पुलिस ने पकड़ा

भभुआ थानाक्षेत्र के अखलासपुर गांव स्थित वार्ड 14 में अपने दिव्यांग बेटे की नृशंस तरीके से हत्या कर फरार हुए पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. धराया आरोपित अखलासपुर गांव निवासी लगचन डोम का बेटा विनोद डोम बताया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 9:07 PM

भभुआ सदर. भभुआ थानाक्षेत्र के अखलासपुर गांव स्थित वार्ड 14 में अपने दिव्यांग बेटे की नृशंस तरीके से हत्या कर फरार हुए पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. धराया आरोपित अखलासपुर गांव निवासी लगचन डोम का बेटा विनोद डोम बताया जाता है. रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने इसकी जानकारी दी़ एसडीपीओ ने बताया कि अखलासपुर वार्ड 14 निवासी विनोद डोम अक्सर शराब के नशे में अक्सर पत्नी और बेटे, बहू को डराता-धमकाता और मारता-पिटता रहता था. 20 दिसंबर 2024 को भी वह शराब के नशे में आया और पत्नी और बेटों के साथ बहू के साथ मारपीट करने लगा. मारपीट के भय से पत्नी व छोटा बेटा भागकर अपनी ननद कुदरा निवासी सोमरी देवी के यहां चली गयी थी. जबकि, बड़ा बेटा भीष्म डोम अपनी पत्नी व एक भाई के साथ भागकर भभुआ के वार्ड 14 में रहनेवाले फूफा सोमारू डोम के यहां चले आये थे. इधर, शरीर से पूरी तरह से दिव्यांग उसका बेटा 14 वर्षीय आजाद भाग नहीं पाया और घर में ही रह गया था. उसकी शराबी और बहसी पिता ने रात दो बजे नशे की हालत में गला दबाकर हत्या कर दी थी. शरीर से दिव्यांग बेटे की हत्या करने के बाद भी वहशी पिता का मन नहीं भरा तो उसने चाकू उठाकर मृत बेटे की बायीं आंख में घोंप दी और आंख निकाल लिया था. इसके बाद उसने बेटे के दाहिने पैर की एक अंगुली भी चाकू से काट दी थी. इसके बाद सुबह जब उसकी पत्नी व बच्चे घर लौटे, तो उन्हें इस घटना की जानकारी हुई. लेकिन तब तक आरोपित मौके से भाग निकला. घटना के बाद से वह फरार चल रहा था. मामले को लेकर उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम में भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एएसआइ राहुल कुमार, अक्षय कुमार, चैनपुर थाने के एएसआइ प्रमोद कुमार और प्रभात कुमार सहित डीआइयू टीम को शामिल किया गया था. इस बीच गठित टीम द्वारा आरोपित पिता को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी बीच शनिवार को भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को सूचना मिली कि आरोपित पिता चैनपुर थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में छिपा हुआ है. सूचना पर तत्काल छापेमारी करते हुए सिकंदरपुर से आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने शराब के नशे में अपने दिव्यांग बेटे को मार दिया था. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version