पुलिस बन लूट मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार, बाइक सहित नकदी बरामद

अपने को पुलिस बता एक पशु व्यवसायी से 25 हजार रुपये की हुई लूट मामले का चांद पुलिस ने खुलासा करते हुए संलिप्त तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 8:55 PM

भभुआ सदर. अपने को पुलिस बता एक पशु व्यवसायी से 25 हजार रुपये की हुई लूट मामले का चांद पुलिस ने खुलासा करते हुए संलिप्त तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों से घटना में प्रयुक्त आर वन 15 बाइक सहित एक अपाचे बाइक और चार मोबाइल व लूट के 6100 रुपये बरामद किये गये है. धराये बदमाशों में मुख्य आरोपित चांद थाना क्षेत्र के मझगाई गांव निवासी रामबहादुर यादव का बेटा शत्रुघ्न यादव, चांद नहर निवासी रामसहाय का बेटा चंद्र सहाय उर्फ चंदू और यूपी के चंदौली जिला अंतर्गत मंझवर गांव निवासी घुरफेंकन उर्फ राजेंद्र यादव का बेटा विशाल यादव बताये जाते हैं. इस मामले में चैनपुर थाना क्षेत्र के दुबे के सरैया गांव निवासी सहदेव खरवार के पुत्र सुदर्शन खरवार ने चांद थाने में आवेदन देकर बताया था कि वह तीन तारीख को दोपहर डेढ़ बजे मवेशी खरीदने के लिए उत्तर प्रदेश के मुसकापुर जा रहा था. चांद बाजार से मुख्य सड़क से जाने के क्रम में सिहोरिया गांव के समीप से आर वन 15 बाइक से दो लोग उसका पीछा करने लगे. धोबहां गांव से बरियारपुर जानेवाली सड़क पर वह जैसे ही पहुंचा, तभी पीछा कर रहे बाइक सवार उसके सामने आ गये और अपने आप को पुलिस बताते हुए उसके पास हथियार होने की बात कही और उसकी तलाशी लेने लगे, इस दौरान दोनों बाइक सवार ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके पॉकेट से मवेशी खरीदने के लिए रखे 25 हजार रुपये निकाल लिये और उसकी बाइक की चाभी भी छीन ली. उसके अनुरोध करने पर बाइक सवार दोनों बदमाशों ने उसकी चाभी फेंक दी और भाग निकले. = त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने धर दबोचा लुटेरों को इस लूट मामले में एसपी ललित मोहन शर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि घटना के बाद चांद थाने की पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए भलुहारी गांव से लूट में प्रयुक्त आर वन 15 बाइक और 61 सौ रुपये नकद बरामद करते हुए मुख्य आरोपित और प्राथमिकी अभियुक्त शत्रुघ्न यादव और अप्राथमिक अभियुक्त विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े जाने के बाद विकास यादव ने स्वीकार किया कि बरामद आर वन 15 बाइक से ही लूट की घटना का अंजाम दिया गया था. उसकी निशानदेही पर ही लूट मामले में सहयोगी रहे चंद्र सहाय को भी उसके घर से दबोच लिया गया. साथ ही इस मामले में पुलिस ने लूट के 61 सौ रुपये नकद सहित दो बाइक और चार मोबाइल भी बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version