शहर में पुलिस सुस्त, छुटभैये चोरों व उचक्कों के हौसले बुलंद
भभुआ शहर में इन दिनों बाइक चोरी पर कुछ हद तक लगाम लगा हुआ है, लेकिन अब शहर में इन दिनों छुटभैये चोरों व उचक्कों का दहशत कायम हो गया है. शहर में आये दिन कहीं ना कहीं चोरी और छिनतई की घटनाएं हो रही हैं.
भभुआ सदर. भभुआ शहर में इन दिनों बाइक चोरी पर कुछ हद तक लगाम लगा हुआ है, लेकिन अब शहर में इन दिनों छुटभैये चोरों व उचक्कों का दहशत कायम हो गया है. शहर में आये दिन कहीं ना कहीं चोरी और छिनतई की घटनाएं हो रही हैं. नशेड़ी व छुटभैये चोर-उचक्के रात के अंधेरे में तो वारदात को अंजाम दे ही रहे हैं, दिन के उजाले में भी उन्हें पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है. वे बड़े आराम से दिनदहाड़े भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब ऐसे में शहर के लोग पुलिस की नाकामी मानते हुए दहशत में हैं. पुलिस की नाकामी इस प्रकार भी है कि लोग चोरी के दौरान स्वयं ही चोरी कर रहे चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर रहे है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. इधर, अब पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी सवालिया निशान उठ रहा है. हालांकि, पुलिस अधिकारी जल्द ही शहर से चोरी-छिनतई की घटनाओं पर काबू पाने की बात करते हैं. लेकिन, हाल फिलहाल में चोरी की बढ़ी घटनाएं शहर की पुलिस के दावों की पोल खोलती नजर आ रही हैं. दिनदहाड़े चोरी करने से नहीं आ रहे बाज शहर में छुटभैये चोरों का आतंक इतना बढ़ा हुआ है कि वह दिनदहाड़े भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे है. हाल फिलहाल हुई चोरी की घटनाओं पर नजर डालें तो चोर 25 अगस्त को थाने से सौ मीटर की दूरी पर स्थित सुभाष मिष्ठान भंडार में घुसकर गल्ले में रखा 20 हजार रुपये ले उड़े. जबकि 28 अगस्त को वार्ड सात स्थित गुरु ट्रेनिंग स्कूल में स्थित संतोषी माता मंदिर से 14 पीतल की घंटी और लगभग 50 किलो लोहे का छड़ ले उड़े. एक सितंबर को वार्ड 20 के रहनेवाले विकास कुमार के बंद घर से चोर आठ हजार नकद व एक जोड़ी सोने का झुमका की चोरी कर ली. वहीं, बीते शनिवार और रविवार को चोरों ने बीएसएनएल कार्यालय पर धावा बोला और वहां से एयरकंडीशन, टेलीफोन और टावर के कंप्रेशर, लोहा का एंगल व सैकड़ों मीटर तार की चोरी कर ली. हालांकि, इस दौरान बीएसएनएल में तत्परता से एक नाबालिग चोर को रंगे हाथ पकड़कर लोगों द्वारा पुलिस को सौंपा गया है. इनके अलावा भी छुटभैये चोर घरों और दुकानों से मोबाइल सहित नकदी आदि की चोरी कर ले जा रहे है, लेकिन लोग पुलिस के पचड़े से बचने के लिए थाने में शिकायत तक करने नहीं आ रहे है. वैसे कुछ लोगों का कहना था कि पुलिस के नाकामी से शहर में चोरों का आतंक बढ़ा हुआ है. शिकायत करने से भी कोई फायदा नहीं होनेवाला है. = घरों व दुकानों में चोरी की घटनाएं बढ़ीं हालिया, घटनाओं को देखा जाये तो चोर उचक्के भभुआ पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गये हैं. हाल के दिनों में पुलिस द्वारा पकड़े गये इक्का-दुक्का छुटभैये चोरों को छोड़ दें तो अब तक कोई भी चोर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद शहर में चोरी पर लगाम नहीं लग रही है. चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. ऐसे में लोगों का भी पुलिस से विश्वास कम होने लगा है. शहर में रहनेवाले रिटायर्ड शिक्षक नन्हकू राम, सियाराम यादव आदि का कहना था कि शहर में बैंक से लेकर हर जगह फैले उचक्कों की वजह से पेंशन या अन्य कार्यों के लिए रुपये निकाल कर आने में डर लगा रह रहा हैं कि कही कोई बुढ़ापे के लिए जरूरी इन रुपयों को कोई उचक्का छीन न ले. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तक शहर में बाइक चोरी की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ी थी. लेकिन, इसपर सख्ती हुई तो घरों व दुकानों में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. लेकिन, ऐसे शातिर चोर पुलिस के नजरों से दूर बने हैं. = सुराग लगाने के साथ बरती जा रही सख्ती शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस चोर उचक्कों का पता लगाने में जुटी हैं. कुछ सुराग मिले हैं, जिन पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है