प्रिंटिंग प्रेस व कपड़ा दुकानों पर पुलिस ने की छापेमारी

मुहर्रम के पर्व को लेकर सदर थाने की पुलिस ने सोमवार को शहर में स्थित प्रिंटिंग प्रेस और कपड़े की दुकानों में छापेमारी की. सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में दुकानों और प्रेस पर छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक छपाई की जांच पड़ताल की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 9:02 PM
an image

भभुआ सदर. मुहर्रम के पर्व को लेकर सदर थाने की पुलिस ने सोमवार को शहर में स्थित प्रिंटिंग प्रेस और कपड़े की दुकानों में छापेमारी की. सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में दुकानों और प्रेस पर छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक छपाई की जांच पड़ताल की गयी. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मुहर्रम के जुलूस के मद्देनजर प्रिंटिंग प्रेस और कपड़े की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया है. हालांकि, किसी प्रेस या कपड़े की दुकानों से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. वैसे सभी प्रिंटिंग प्रेस व कपड़ा विक्रेताओं को चेतावनी दी गयी है कि आपसी वैमनस्यता को बढ़ावा देने वाले कोई भी कार्य नहीं होने दें, नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी. पुलिस प्रशासन द्वारा मुहर्रम के जुलूस पर कड़ी नजर रखी जा रही है. अगर कोई भी शख्स जुलूस के दौरान आपत्तिजनक सामान के साथ पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. साथ ही आपत्तिजनक सामान की प्रिंटिंग करने वालों पर भी कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि गृह विभाग द्वारा सभी जिले की पुलिस को अलर्ट मोड़ पर रहने का निर्देश दिया गया है और आपत्तिजनक झंडा, बैनर व पोस्टर पर प्रतिबंध लगाने के साथ प्रिंटिंग प्रेस और कपड़े की दुकानों की जांच करने का भी निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version