19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार अपराधियों के घर जेसीबी के साथ पहुंची पुलिस, तो दनादन करने लगे सरेंडर

भभुआ थाना अंतर्गत जब एसपी के नेतृत्व में एसडीपीओ, थानेदार सहित पुलिस की एक विशाल टीम जेसीबी मशीनों के साथ अपराधियों और जालसाजों के दरवाजे पर पहुंची, तो एकबारगी हड़कंप मच गया.

भभुआ सदर. सूबे के नये डीजीपी के आदेश पर शुक्रवार को जिले में फरार अपराधियों, शराब माफियाओं और ड्रग्स तस्करों के खिलाफ एक अभूतपूर्व कार्रवाई की गयी. कोर्ट से निर्गत वारंट, इश्तेहार के बावजूद हाजिर नहीं हाेने वाले फरार अपराधियों, तस्करों और माफियाओं के खिलाफ कुर्की-जब्ती का अभियान चलाया गया. इसमें सिर्फ भभुआ थाना अंतर्गत जब एसपी के नेतृत्व में एसडीपीओ, थानेदार सहित पुलिस की एक विशाल टीम जेसीबी मशीनों के साथ अपराधियों और जालसाजों के दरवाजे पर पहुंची, तो एकबारगी हड़कंप मच गया. सिर्फ भभुआ थानाक्षेत्र में घर पर कुर्की के लिए जेसीबी व बड़ी संख्या में पुलिस बल के पहुंचने की सूचना पर भय से सात फरार अपराधियों ने सरेंडर कर दिया, जबकि, छह लोगों ने अपने जमानत के कागजात पुलिस के सामने प्रस्तुत किये. वहीं, छह लोगाें के खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई पूर्ण की गयी. जिले भर में पुलिस ने इसी तरह से करीब दो सौ से अधिक फरार अपराधियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई पूरी की. एसडीपीओ भभुआ शिवशंकर कुमार ने बताया कि भभुआ अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानांतर्गत 76 कुर्की जब्ती का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 44 मामलों का निष्पादन किया गया है. इनमें से कई घरों की संपत्ति को जब्त किया गया. थानाध्यक्ष भभुआ मुकेश कुमार ने बताया कि भभुआ थाने में 18 कुर्की मामलों का निष्पादन किया गया. कुर्की के भय से सात वारंटियों ने थाने में आकर सरेंडर कर दिया, जबकि छह लोगों द्वारा पुलिस के समक्ष अपने जमानत के कागजात प्रस्तुत किये गये. इसके साथ ही छह मामलों में पुलिस ने कुर्की करते हुए आरोपियों के दरवाजे खिड़की तक उखाड़कर थाने ले आयी है. = चेक बाउंस व जालसाजी में आरोपित ने पटना में किया सरेंडर शुक्रवार को चले अभियान के दौरान चेक बाउंस करने व जालसाजी के मामले में फरार चल रहे अखलासपुर गांव निवासी नसरुद्दीन अंसारी का बेटा शरीफ अंसारी ने पटना में सरेंडर कर दिया. हालांकि, इस दौरान अखलासपुर और पटना स्थित फुलवारीशरीफ स्थित घर पर कुर्की के लिए पुलिस पहुंची हुई थी. जबकि पुलिस के पहुंचते ही डर के मारे भभुआ थाने में सात अपराधियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. एसपी के अभियान कानून का हथौड़ा के तहत कुर्की की कार्रवाई का निष्पादन एक दिन में किया गया है. शुक्रवार को फिल्मी स्टाइल में 10 बजते ही एसपी ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में लाइन से लेकर थाना, डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर सहित पुलिस गाड़ी भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ सड़क पर जोड़नी शुरु की. सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस जेसीबी के साथ देख लोग चकित थे कि आखिर क्या होने जा रहा है. इसके बाद शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में कुर्की की कार्रवाई शुरू हो गयी और यह कार्रवाई शुक्रवार देर शाम तक चलती रही. = भभुआ थाने में जिन्होंने किया सरेंडर 1. संजय सिंह पिता गेली सिंह, वार्ड 19 2. गोवर्धन सिंह पिता स्व शिवपूजन सिंह, वार्ड 19 3. बिजेंद्र सिंह पिता स्व शिवपूजन सिंह, वार्ड 19 4. राजेश साह पिता गुलाब साह, कुंज 5. गुड्डू सिंह पिता हीतलाल सिंह, वार्ड 19 6. रामानंद सिंह पिता बसंत सिंह, वार्ड 19 7. शरीफ अंसारी पिता नसरुद्दीन अंसारी, अखलासपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें