गायब हुए लड़के को पुलिस ने किया बरामद

दुर्गावती थाना क्षेत्र के करारी गांव से दो दिन पहले गायब हुए लड़के को शुक्रवार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसे लेकर परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दुर्गावती थाने में दर्ज कराया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:03 PM

कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के करारी गांव से दो दिन पहले गायब हुए लड़के को शुक्रवार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसे लेकर परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दुर्गावती थाने में दर्ज कराया था. साथ ही पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुटी थी. दरअसल, दुर्गावती थाना क्षेत्र के करारी गांव निवासी रघुवीर कुमार 13 वर्ष चार दिसंबर को कर्मनाशा नदी में स्नान करने के लिए गया हुआ था, तभी से लड़का गायब हो गया था. इस मामले में परिजनों द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया गया था कि रघुवीर कुमार के साथ गांव के ही तीन लोगों द्वारा धान चोरी के आरोप में मारपीट की गयी, उसके बाद वह कर्मनाशा नदी में स्नान करने गया, तभी से लड़का घर नहीं आया और उनका लड़का गायब है. परिजनों ने मारपीट करने वाले तीन लोगों पर लड़के को गायब करने के आरोप में प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी थी. इसे लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुटी थी. इस बीच गुरुवार को लड़के को कर्मनाशा नदी में भी खोजबीन की गयी, लेकिन लड़का नदी में नहीं मिला. शुक्रवार की सुबह पुलिस को पता चला कि गायब हुआ लड़का करारी गांव के पास आया हुआ है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और लड़के को साथ लेकर थाने आ गयी. पुलिस आरोपित लड़कों को भी कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है तथा पुलिस द्वारा बरामद लड़के का कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया है. इस संबंध में दुर्गावती थाने के एसआइ रामजीवन कुमार ने बताया कि करारी गांव के एक लड़के के गायब होने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी गयी थी. शुक्रवार को उस लड़के को बरामद कर लिया गया और लड़के से कोर्ट में बयान के लिए भेजा गया है. साथ ही आरोपितों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है. कोर्ट में बयान होने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version