26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकतौल गोलीकांड में पुलिस ने कट्टा व तीन कारतूस किये बरामद

In the firing case in Naktaul village of the police station area on March 29, the police have recovered a pistol and three cartridges involved in the incident

भभुआ सदर. बीते 29 मार्च को थाना क्षेत्र के नकतौल गांव में गोलीकांड मामले में पुलिस ने घटना में शामिल एक कट्टा व तीन कारतूस बरामद किया है. 29 मार्च को नकतौल गांव में भतीजे चिंटू बिंद द्वारा चाचा राम बचन बिंद को पुरानी रंजिश में गोली मार कर घायल कर दिया गया था. वहीं, घटनास्थल से हथियार पुलिस बरामद नहीं कर पायी थी. घटना के मामले में घायल रामबचन बिंद की पत्नी बुधिया देवी ने थाने में चिंटू बिंद, उसके परिजन व सहयोगियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इधर, पुलिस मामले में गिरफ्तार किये गये चिंटू से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान चिंटू के बताये निशानदेही पर घटना में शामिल हथियार को जिगनपुरवा गांव से बरामद किया गया. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को राम बच्चन बिंद खेत पर सरसों काटने के लिए गया हुआ था. खेत से घर लौटने के दौरान गांव से दक्षिण महादलित बस्ती के करीब पहुंचे ही थे कि आरोपित चितू बिंद ने राम बच्चन बिंद को गोली मार दी थी. सूचना मिलने के बाद डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. मौके पर पहुंचे भभुआ थाने के एएसआइ राजकुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर तुरंत अपने वाहन से घायल राम बच्चन बिंद को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया था. यहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. वहीं, घटनास्थल से हथियार व खोखा दोनों गायब थे. उसकी तलाश भभुआ पुलिस कर रही थी कि घटना में शामिल एक कट्टा, आठ एमएम के तीन कारतूस व आठ एमएम के एक फायर किया हुआ खोखा जिगनपुरवा के समीप पुआल से पुलिस ने बरामद किया. – आरोपित के चाचा की हालत चिंताजनक बीते 29 मार्च को नकतौल गांव में गोली से जख्मी हुए आरोपित चिंटू बिंद के चाचा रामबचन बिंद की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना के बाद घायल को सदर अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां गंभीर हालत में घायल का इलाज चल रहा है. इस संबंध में भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि गोली से घायल व्यक्ति की हालत चिंताजनक बनी हुई, जिनका इलाज हायर सेंटर में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें