चैनपुर. बीते 10 अगस्त को थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार स्थित मुगलपुरा मुहल्ला में जमीन विवाद को लेकर रजाउल हक की हुई हत्या मामले में मुख्य आरोपित कौशर अंसारी को पुलिस द्वारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस को अनुमान है कि पूछताछ के दौरान कई नयी बातें सामने आयेगी. केस के आइओ ने बताया कि न्यायालय द्वारा मुख्य आरोपित कौशर अंसारी से पूछताछ के लिए 20 घंटे की रिमांड दी गयी है. गौरतलब है कि बीते 10 अगस्त को जमीन विवाद को लेकर चैनपुर बाजार के मुगलपुरा मुहल्ले में गोली मारकर रजाउल हक की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मुख्य आरोपित कौशल अंसारी ने हत्या के 13 दिन बाद 23 अगस्त को भभुआ न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया था. इस मामले में दो नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस द्वारा मुख्य आरोपित से पूछताछ में अन्य आरोपितों की पहचान होने की संभावना जतायी जा रही है. बता दें कि 10 अगस्त को चैनपुर बाजार का मुगलपुरा मुहल्ला में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी के दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि वहां से गुजर रहे 11 वर्षीय बच्चे को भी पैर में गोली लग गयी थी. स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया था. लेकिन, एक घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि, गंभीर रूप से घायल दूसरे व्यक्ति व एक बच्चे को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. घायल मुगलपुरा मुहल्ला निवासी हाशिम अंसारी का पुत्र कैफुल वारा अंसारी, मृतक की पहचान उसी मुहल्ले के कमरूल होदा के पुत्र रजाउल हक व घायल बच्चा चैनपुर बाजार निवासी दिलीप गोंड का 11 वर्षीय पुत्र महेश प्रसाद गोंड बताया जाता है. पुलिस ने गोलीकांड मामले में कौशर अंसारी के पड़ोसी की निशानदेही पर दो एकनाली बंदूक भी बरामद किया गया था, जहां पुलिस जांच में यह बात सामने आयी थी कि भगाने के क्रम में कौशर अंसारी पड़ोसी के घर में बंदूक फेंककर भाग निकला था. इस घटना के बाद नेसार अंसारी द्वारा दो नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस पर उसके हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी. इसको देख कौशर अंसारी द्वारा न्यायालय में आत्म समर्पण किया गया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि रिमांड के दौरान मुख्य आरोपित से पूछताछ की गयी, जिसमें कुछ बातें पता चली हैं. उसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है