पिकअप से 10 बछड़ों को पुलिस ने पकड़ा, दो गिरफ्तार
पिकअप से 10 बछड़ों को तस्करी के लिए यूपी से बिहार ला रहे दो तस्करों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि, पुलिस को देख चालक भागने में कामयाब रहा
रामगढ़. पिकअप से 10 बछड़ों को तस्करी के लिए यूपी से बिहार ला रहे दो तस्करों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि, पुलिस को देख चालक भागने में कामयाब रहा. जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात यूपी के जनदहा चेकपोस्ट से नहर पथ से बछड़ों से भरे एक पिकअप को मोहनिया की तरफ नहर के रास्ते लाया जा रहा था. इसको लेकर गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार द्वारा नहर पथ पर पिकअप वैन को रुकवाया गया, किंतु पुलिस की गाड़ी देखते ही चालक वाहन छोड़ कर भाग निकला, जबकि वाहन में बैठे दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वाहन तलाशी के दौरान पिकअप में 10 बछड़ों को बुरी तरह क्रूरता से ठूंसकर भरे गये स्थिति में बरामद किया गया. पुलिस द्वारा दोनों आरोपितों से पशुओं के कागजात मांगे जाने पर उनके द्वारा कोई कागज नहीं दिखाया गया. साथ ही वाहन के कागजात भी उनके द्वारा नहीं दिखाया गया. पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया पशुओं की तस्करी कर बेचने सहित पिकअप चोरी का होने व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पकड़े गये आरोपितों में राकेश कुमार गुप्ता पिता श्याम लाल साह ग्राम कल्याणपुर, योगेंद्र राम पिता स्वर्गीय घुरहू राम ग्राम कोल्हनुआ दोनों दुर्गावती थाना के बताये गये. वहीं, दोनों से पूछे जाने पर वाहन छोड़ कर भागने वाला चालक संजय कुमार पिता भारत पासी साहू का गांव का रहने वाला बताया गया है. पकड़े गये दोनों आरोपितों की विधिवत तलाशी के बाद थाने लाया गया. साथ ही पिकअप से पकड़े गये 10 बछड़ों को पुलिस ने आदर्श ग्राम नुआंव में सूरज पासवान पिता रामाश्रय पासवान ग्राम कबिलासपुर को जिम्मेनामा पर जमा करते हुए रसीद प्राप्त किया गया. जब्त पिकअप बीआर 44 जीए 4466 है. वहीं, पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनों आरोपितों को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है