विधायक से मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं करने पर चांद थानेदार लाइन हाजिर

बीते तीन जुलाई को चांद थाना के सिलौटा गांव में खेत जोतने के विवाद में भभुआ के विधायक भरत बिंद के साथ हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं करने पर चांद के थानेदार राजीव रंजन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 8:50 PM

भभुआ. बीते तीन जुलाई को चांद थाना के सिलौटा गांव में खेत जोतने के विवाद में भभुआ के विधायक भरत बिंद के साथ हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं करने पर चांद के थानेदार राजीव रंजन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके साथ ही उनसे निलंबन व विभागीय कार्रवाई के लिए तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग भी एसपी द्वारा की गयी है. एसपी ललित मोहन शर्मा के द्वारा लाइन हाजिर को लेकर जारी किये गये अपने आदेश में कहा गया है कि भभुआ के विधायक भरत बिंद के साथ तीन जुलाई को उनके गांव सिलौटा में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की घटना की गयी थी. उक्त मामले में चांद थाने में 129-24 प्राथमिकी दर्ज की गयी. उक्त प्राथमिकी मारपीट व आर्म्स एक्ट की धाराओं में दर्ज की गयी. विधायक के साथ मारपीट के मामले को चांद थानेदार राजीव रंजन सिंह द्वारा जहां गंभीरता से नहीं लिया गया. वहीं, उक्त मामले में कोई कार्रवाई भी नहीं की गयी. इसे लापरवाही मानते हुए थानेदार राजीव रंजन सिंह को लाइन हाजिर करते हुए एसपी ने निलंबन व विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है. गौरतलब है कि चांद थाना के सिलौटा गांव में तीन जुलाई की शाम खेत जोतने के विवाद में दो पक्षों के बीच में मारपीट हुई थी. इसमें एक पक्ष से भभुआ विधायक भरत बिंद के साथ भी मारपीट की गयी, जिसमें उन्हें चोट लगी थी. उनके अतिरिक्त दोनों पक्षों से करीब आठ लोग जख्मी हुए थे. दोनों पक्षों द्वारा चांद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. दोनों तरफ से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में विधायक समेत आठ लोगों को मारपीट करने, फायरिंग करने का आरोपित बनाया गया था. चांद थाना द्वारा दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. एक पक्ष से वीरेंद्र सिंह यादव के द्वारा भभुआ विधायक भरत बिंद व उनके पुत्रों सहित अन्य लोगों को आरोपित बनाया गया था. वहीं, दूसरे पक्ष से विधायक भरत बिंद के पुत्र संजय प्रसाद बिंद द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें वीरेंद्र सिंह यादव व उनके परिजनों को आरोपित बनाया गया था. भभुआ विधायक भरत बिंद का पैतृक गांव सिलौटा है और वहीं पर खेत जोतने के दौरान मारपीट की घटना घटित हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version