जातिगत सम्मेलन में हिस्सा लेने पर मोहनिया थानेदार लाइन हाजिर
मोहनिया के थानेदार अवधेश कुमार को एक जातिगत सम्मेलन में हिस्सा लेना और उसमें सम्मानित होना उन्हें महंगा पड़ गया है. जातिगत सम्मेलन में हिस्सा लेने पर मोहनिया थानेदार के पद से हटाते हुए लाइन हाजिर कर दिया
भभुआ कार्यालय. मोहनिया के थानेदार अवधेश कुमार को एक जातिगत सम्मेलन में हिस्सा लेना और उसमें सम्मानित होना उन्हें महंगा पड़ गया है. जातिगत सम्मेलन में हिस्सा लेने और उसमें सम्मानित होने का फोटो वायरल होने के बाद डीएम सावन कुमार ने एसपी ललित मोहन शर्मा से उक्त वायरल फोटो के मामले में जांच कर रिपोर्ट मांगी थी. एसपी द्वारा उक्त वायरल फोटो की जांच एसडीपीओ दिलीप कुमार से करायी गयी, जिसमें जातिगत सम्मेलन में हिस्सा लेने और सम्मानित होने की बात सही पायी गयी. इसके बाद एसपी की अनुशंसा पर डीएम सावन कुमार द्वारा मोहनिया थानेदार अवधेश कुमार पर कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को पत्र भेजा गया. गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार पटना से मोहनिया के थानेदार अवधेश कुमार को हटाने व अनुशासनिक कार्रवाई करने के साथ उन्हें चुनाव कार्य से अलग रहने की अनुमति मिल गयी. इसके बाद उन्हें मोहनिया थानेदार के पद से हटाते हुए लाइन हाजिर कर दिया. – नये थानेदार के लिए आयोग ने मांगा है तीन नाम मोहनिया थानेदार अवधेश कुमार को लाइन हाजिर किये जाने के बाद उन्हें इस वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पूरी तरह से अलग रखा जायेगा. साथ ही उनके स्थान पर नये थानेदार की तैनाती के लिए आयोग ने डीएम से तीन नाम मांगा है. मांगे गये तीन नाम में किसी एक नाम पर आयोग द्वारा थानेदार के लिए मुहर लगाया जायेगा, जिसके बाद उन्हें थानेदार के रूप में डीएम और एसपी द्वारा तैनाती की जायेगी. आचार संहिता लगने के बाद चुनाव से जुड़े किसी भी पदाधिकारी या कर्मी को हटाने या कार्रवाई के लिए आयोग को पत्र लिखकर अनुमति ली जाती है. जिला निर्वाची पदाधिकारी द्वारा आयोग को पत्र लिखा जाता है और आयोग से अनुमति मिलने के बाद उक्त पदाधिकारी या कर्मी के ऊपर कार्रवाई की जाती है. मोहनिया थानेदार अवधेश कुमार का फोटो वायरल होने के बाद डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए उन पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट आयोग को भेज दी गयी. – विभागीय व अनुशासनिक कार्रवाई के लिए भेजा जायेगा पत्र एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लगा हुआ है. ऐसे में मोहनिया के थानेदार अवधेश कुमार का किसी जातिगत सम्मेलन में जाना व सम्मानित होना आचार संहिता व सर्विस कोड का उल्लंघन है. आयोग से अनुमति मिलने के बाद उन्हें चुनाव कार्य से अलग करते हुए लाइन हाजिर किया गया है. उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई, निलंबन या अन्य अनुशासनिक कार्रवाई के लिए डीआइजी को पत्र भेजा जा रहा है. – क्या कहते हैं डीएम डीएम सावन कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लगा हुआ है. ऐसे में किसी जातिगत सम्मेलन में जाना उक्त अधिकारी के निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करता है. ऐसे में उन्हें चुनाव कार्य से अलग करने व अनुशासनिक कार्रवाई के लिए आयोग को पत्र भेजा गया था. आयोग से अनुमति मिल गयी है, जिसके बाद उन्हें थानेदार से हटाते हुए चुनाव कार्य से अलग कर दिया गया है.