सड़क दुर्घटना में घायल पुलिस जवान ने तोड़ा दम
पिछले चार दिसंबर को सड़क दुर्घटना में घायल और इलाजरत जिला पुलिस बल के एक जवान ने सोमवार को दम तोड़ दिया.
भभुआ सदर. पिछले चार दिसंबर को सड़क दुर्घटना में घायल और इलाजरत जिला पुलिस बल के एक जवान ने सोमवार को दम तोड़ दिया. जवान के घायल होने के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा था. वहां पांच दिनों तक जीवन मौत से जूझते हुए जवान की सोमवार को मौत हो गयी. मृत जवान जहानाबाद जिले के पवन कुमार बताये जाते है. सड़क दुर्घटना में घायल जवान की सोमवार को मृत्यु होने के बाद उनके शव को भभुआ पुलिस लाइन लाया गया, जहां एसपी ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों व जवानों ने शव पर माल्यार्पण करते हुए सलामी दी गयी और दो मिनट का मौन रखा गया. एसपी ने बताया कि मृत जवान पवन कुमार मूल रूप से जहानाबाद जिला के निवासी था, वह बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर 20 अगस्त 2013 को बक्सर जिला बल में योगदान किया था. अपने सात साल सेवा उपरांत बक्सर जिला से स्थानांतरित होकर कैमूर जिला में 20 जुलाई 2020 को योगदान दिया था. एसपी ने बताया कि उनका बिहार पुलिस में योगदान और सेवा अद्वितीय था, वे अपने कर्तव्य के प्रति सजग व संवेदनशील था. अपने पूरे कार्यकाल में पदस्थापित स्थल पर एक पहचान स्थापित किया है, जो बिहार पुलिस को गौरवान्वित करता रहेगा. बताया कि वह दिसंबर को मोहनिया से लौट रहा था, इस दौरान सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. तत्पश्चात ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के क्रम में सोमवार को अंतिम सांस ली. इनका बिहार पुलिस में 11 वर्षों का सेवा सराहनीय रहा व इनके जाने से समाज व विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है. हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति एवं धैर्य प्रदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है