सोनहन, बेलांव और नुआंव बना स्थायी थाना
kaimur news. सहायक थाना सोनहन, बेलांव और नुआंव को पूर्णकालिक (स्थायी) थाना बना दिया गया. गुरुवार को थाने का एसपी हरिमोहन शुक्ला ने उद्घाटन किया.
भभुआ सदर. सहायक थाना सोनहन, सहायक थाना बेलांव और सहायक थाना नुआंव को पूर्णकालिक (स्थायी) थाना बना दिया गया. गुरुवार को नवसृजित पूर्णकालिक थाना बनने के बाद सोनहन थाने का एसपी हरिमोहन शुक्ला ने विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार, डीएसपी रामानंद मंडल सहित अन्य पदाधिकारी व थाना अध्यक्ष सोनहन टिंकू कुमार के अलावा थानाक्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे. इस दौरान एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि सहायक थाना सोनहन के अलावा सहायक थाना बेलांव और सहायक थाना नुआंव थाने को नवसृजित किया गया है. इनके सहायक से नवसृजित थाना बनने से पुलिस बल की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, जिससे आम जनता को और भी बेहतर सेवाएं एवं सुरक्षा मिल सकेंगी. इसके अलावा आधुनिक सुविधाओं से लैस इन सभी के नवसृजित पूर्णकालिक थाना बनने से पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के कार्य को और अधिक सुगम और प्रभावी बनाया जा सकेगा. इससे अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था में और बेहतर होगी. उन्होंने कहा तीनों नये थाना बनने के साथ अपराध नियंत्रण के अलावा आमजनों को भी इससे काफी सहूलियत होगी. साथ ही पत्राचार में हो रहे अनावश्यक विलंब से राहत मिलने के साथ कार्य में तेजी आयेगी. अब इन थानों में ही प्राथमिकी दर्ज होगी, जिससे क्षेत्र की जनता को काफी सहूलियत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है