रामगढ़ विस उपचुनाव को लेकर राजनीतिक रस्साकशी हुई तेज
निर्वाचन आयोग द्वारा अभी रामगढ़ विधानसभा में उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा भी नहीं की गयी है, लेकिन संभावित उम्मीदवार ताल ठोकते नजर आने लगे हैं. राजनीतिक रस्साकसी तेज हो गयी है
कर्मनाशा. निर्वाचन आयोग द्वारा अभी रामगढ़ विधानसभा में उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा भी नहीं की गयी है, लेकिन संभावित उम्मीदवार ताल ठोकते नजर आने लगे हैं. राजनीतिक रस्साकसी तेज हो गयी हैए इससे लगता है कि रामगढ़ विधानसभा का उपचुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. क्योंकि, महज साढ़े तीन साल बाद ही विधायक सुधाकर सिंह के बक्सर से सांसद चुने जाने के बाद यहां उपचुनाव होने वाला है. इससे राजनीतिक दल के संभावित उम्मीदवारों ने अपने स्तर से चुनाव प्रचार प्रसार में दमखम के साथ बिगुल फूंक दिया है. हालांकि बसपा अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दिया है. लेकिन, राजद व भाजपा द्वारा अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा अब तक नहीं की गयी है. हालांकि, बसपा से पिंटू सिंह के अलावा लोगों के बीच जो चर्चा है, उसके मुताबिक युवा नेता अजीत सिंह राजद से व भाजपा से पूर्व विधायक अशोक सिंह का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. हालांकि, राजद और भाजपा से कई और लोग टिकट की दावेदारी ठोेक रहे हैं, ऐसे भाजपा व राजद से आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. रामगढ में उपचुनाव को लेकर स्थिति यह कि किसी भी मामले में श्रेय लेने के लिए राजनीतिक दल के संभावित उम्मीदवार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बसपा को छोड़ अभी किसी पार्टी ने नहीं खोले हैं पत्ते- रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव में भले ही चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है तथा भाजपा और राजद की ओर से अभी पत्ते नहीं खोले गये हैं. फिर भी क्षेत्र में यह चर्चा है कि इस बार यहां राजद, भाजपा तथा बसपा के बीच कड़ा मुकाबला होगा. एक ओर जहां राजद की ओर से पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक रामगढ़ उपचुनाव में डेरा डालेंगे और इस सीट को दोबारा हासिल करने का प्रयास करेंगे. वहीं, दूसरी ओर यहां भाजपा की ओर से उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा, मंगल पांडे सहित भाजपा के तमाम बड़े नेता अपनी पूरी ताकत झोकेंगे और इस सीट पर अवश्य ही जीत दर्ज करना चाहेंगे. वहीं, बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती सहित पूर्व विधायक अंबिका यादव सतीश यादव उर्फ पिंटू को जिताने के लिए प्रचार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. 2 लाख 87 हजार 645 मतदाता करेंगे मतदान- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 87 हजार 645 मतदाता इस उपचुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष मतदाता एक लाख 48 हजार 550 व महिला मतदाता एक लाख 38 हजार 034 तथा दो अन्य व 1059 सर्विस वोटर शामिल है. 2020 में मात्र 189 वोट से जीते थे सुधाकर सिंह पिछले विधानसभा 2020 के चुनाव परिणाम पर गौर करें तो राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह को 58083 वोट, बसपा प्रत्याशी अंबिका यादव को 57894 वोट तथा भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह को 56084 वोट प्राप्त हुए थे. इसमें मात्र 189 वोट से सुधाकर सिंह को जीत मिली थी. पिछले परिणाम को देखते हुए इस बार भी यहां मुकाबला रोचक होने की पूरी संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है