छिटपुट घटनाओं के बीच मोहनिया में हुआ मतदान
प्रखंड की 19 पैक्सों में तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. शुरुआती दौर में मतों की गति धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे सूर्य का ताप धरती पर बढ़ता गया उसी तरह मतों का प्रतिशत भी बढ़ता गया.
मोहनिया सदर. डड़वा पैक्स भाग दो अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय डड़वा मतदान केंद्र पर मतदान प्रारंभ होने के कुछ समय बाद ही पैक्स अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशी के बीच तीखी नोकझोंक शुरु हो गयी. दोनों के समर्थक भी आमने- सामने होने लगे. लेकिन बूथ पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दोनों पक्ष को सख्त हिदायत देकर परिसर से बाहर खदेड़ दिया. लेकिन दोनों के बीच अंदर ही अंदर द्वंद्व चलता रहा और दोपहर बाद एक बार फिर दोनों प्रत्याशी व उनके समर्थक आमने सामने हो गये और दोनों के बीच धक्का मुक्की होने लगी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों के बीच हाथापाई भी हुई, एक पक्ष का आरोप था कि कुछ लोग अवैध रूप से दो से तीन बार मतदान कर रहे है. इस मामले को लेकर विवाद बढ़ गया. प्रखंड की 19 पैक्सों में तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. शुरुआती दौर में मतों की गति धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे सूर्य का ताप धरती पर बढ़ता गया उसी तरह मतों का प्रतिशत भी बढ़ता गया. सुबह 07-09 बजे तक 38734 मतदाताओं में से 5077 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उक्त अवधि के बीच मतदान का प्रतिशत 13.11 रहा. सुबह के 09-11 बजे तक 10723 वोटरों ने वोटिंग किया और मतदान का प्रतिशत बढ़ कर 27.68 हो गया. दिन के 11-01 बजे तक 16207 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान का प्रतिशत बढ़ा कर 41.84 तक पहुंचा दिया. # पांच युवकों को पुलिस अभिरक्षा में रखा, फिर छोड़ा भोकस वोट करने को लेकर नोकझोंक होने के बाद मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लेकर एक कमरे में बैठा लिया. जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने सभी युवकों को छोड़ दिया. एक पक्ष का कहना था कि बाहर के लोग मतदान कर रहे हैं, वह किसान है कि नहीं इसकी जांच के लिए खेत की रसीद दिखाना होगा. इस पर उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि जिसका नाम मतदाता सूची में अंकित है उनको मतदान करने से नहीं रोका जा सकता है. मतदान करने के लिए जमीन की रसीद देखने का अधिकार किसी को नहीं है. # 227 प्रत्याशियों का भाग्य हुआ मतपेटियों में कैद 227 प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में बंद हो गया. इसमें अध्यक्ष पद के लिए 67 व सदस्य पद के लिए 160 प्रत्याशी शामिल हैं. मतदान के तुरंत बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मत पेटियों को प्रखंड मुख्यालय स्थित वज्रगृह ले जाया गया, जहां संगीनों के साये में उसे सुरक्षित रखा गया और अगले दिन यानी 30 नवंबर को सुबह 8 बजे से मत पेटियों को खोला जायेगा और लगभग 9 बजे तक रुझान का आना शुरू हो जायेगा. यदि मतगणना की गति अच्छी रही तो शाम तक मतगणना की समाप्ति हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है