उपचुनाव के लिए मतदान कर्मियों ने किया योगदान

रामगढ़ विस उपचुनाव को लेकर सोमवार को मोहनिया शहर के एमपी काॅलेज में बनाये गये डिस्पैच सेंटर में मतदान कर्मियों ने अपना योगदान किया. इसके साथ ही मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री दी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 9:06 PM
an image

मोहनिया शहर. रामगढ़ विस उपचुनाव को लेकर सोमवार को मोहनिया शहर के एमपी काॅलेज में बनाये गये डिस्पैच सेंटर में मतदान कर्मियों ने अपना योगदान किया. इसके साथ ही मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री दी गयी. इस दौरान डीएम सावन कुमार व एसपी ललित मोहन शर्मा ने डिस्पैच सेंटर पहुंच व्यवस्था का जायजा लिया. मालूम हो कि मोहनिया एमपी काॅलेज में रामगढ़ उपचुनाव के लिए डिस्पैच सेंटर बनाया गया हैं. यहां से रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए इवीएम व मतदान सामग्री का वितरण किया जाना है. इसी क्रम में सोमवार को सभी मतदान कर्मियों ने अपना योगदान किया, जिसके बाद उन्हें बूथ संख्या के साथ आवश्यक चुनाव सामग्री दी गयी, जो मतदान कर्मी अपने साथ लेकर अपने घर गये. जबकि, मंगलवार को सभी मतदान कर्मियों को इवीएम दिया जायेगा व इवीएम लेकर रामगढ़ विधानसभा के निर्धारित बूथ पर जायेंगे. गौरतलब है कि एमपी काॅलेज में चुनाव कर्मी के योगदान के लिए 16 टेबल बनाये गये थे, जिसमें 15 टेबल सामान्य, तो एक टेबल रिजर्व रखा गया था. इधर, चुनाव को लेकर डीएम और एसपी ने एमपी काॅलेज में बने डिस्पैच सेंटर पर व्यवस्था का जायजा लिया, साथ ही संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिये. बता दें रामगढ़ उपचुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में है. जबकि, 294 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें दो सहायक मतदान केंद्र शामिल है. चुनाव कराने के लिए 1176 मतदान कर्मी को लगाया गया है. इस संबंध में मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया रामगढ़ उपचुनाव के लिए एमपी कॉलेज में डिस्पैच सेंटर बनाया गया हैं, जहां सभी कर्मियों ने अपना योगदान किया, जिन्हें मतदान सामग्री दे दी गयी है. मंगलवार को सुबह सात बजे से सभी कर्मी इवीएम लेने के लिए पहुंचेगे, जहां से इवीएम के साथ अपने निर्धारित बूथ पर रवाना होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version