कुदरा. कुदरा के स्वतंत्रता सेनानी रामनाथ रस्तोगी व्याकुल की स्मृति में भारत सरकार के संचार मंत्रालय ने डाक टिकट जारी किया है. विभाग के बिहार परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने विशेष आवरण जारी कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है, जिससे जिले के लोग अपने को गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं. वीर योद्धा रामनाथ रस्तोगी व्याकुल ने महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन के आह्वान पर देश को गुलामी के जंजीरों से मुक्त करने के लिए ब्रिटिश सरकार की लाठियां और गोलियों का सामना करते हुए भारत को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी. इस सेनानी के सम्मान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने पटना के ज्ञान भवन में डाक टिकट प्रदर्शनी के दौरान 30 नवंबर 24 को आवरण पत्र का विमोचन कर अपने को धन्य मानते हैं. इस मौके पर सेनानी के पुत्र और पुत्रवधू उपस्थित रहे. साथ ही मां तारा चंडी और मां मुंडेश्वरी के तस्वीर के साथ पोस्टकार्ड भी जारी किया गया है. मालूम हो शाहाबाद प्रक्षेत्र के यह प्रथम स्वतंत्रता सेनानी हैं, जिन्हें लेकर स्पेशल कवर और डाक टिकट का प्रकाशन हुआ है, जिससे जिला का मान बढ़ा है. इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में करीब 500 फ्रेम लगे थे. इसमें देश के 150 डाक टिकट संग्रहकर्ताओं ने भाग लिया. इसमें कुदरा के पांच लोगों में सुरेंद्र कृष्ण रस्तोगी, अनुराधा कृष्ण रस्तोगी, हर्ष गुप्त, समुद्रगुप्त व माला रस्तोगी ने डाक टिकटों में काशी, डाक टिकटों में शेरशाह, गांधी दर्शन, ग्वालियर स्टेट और एरर कलेक्शन विषय पर अपना संकलन प्रदर्शित किया था, जिसमें सभी को ब्रॉन्ज मेडल तथा प्रमाणपत्र प्रदान किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है