केवढी गांव के पास सड़क पर उभरे गड्ढे, हो रहे हादसे

प्रखंड के कुदरा-परसथूआ मार्ग पर केवढी गांव के पास सड़क कई जगहों पर टूट गयी है. सड़क के किनारे जलनिकासी का व्यवस्था नहीं होने के चलते घरों का पानी सड़क पर ही गिरता है

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 8:36 PM

कुदरा. प्रखंड के कुदरा-परसथूआ मार्ग पर केवढी गांव के पास सड़क कई जगहों पर टूट गयी है. सड़क के किनारे जलनिकासी का व्यवस्था नहीं होने के चलते घरों का पानी सड़क पर ही गिरता है. केवढी गांव के पास सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर गये है, जिससे हमेशा वहां हादसे हो रहे हैं. दरअसल, कुदरा आरओबी के बंद हो जाने के चलते सड़क पर वाहनों की संख्या काफी बढ़ गयी है. सड़क पर जाम के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बताते चलें कि कुदरा-परसथूआ सड़क परसथूआ के पास एनएच 30 से जोड़ती है. जिला व प्रखंड मुख्यालय से राज्य की राजधानी जाने के लिए यह सड़क सबसे उपयुक्त है. इसके चलते अधिकांश छोटे वाहन इसी रास्ते से आते जाते हैं. पिछले वर्ष से कुदरा आरओबी में रिपेयरिंग के लिए भारी वाहनों पर रोक लगा दी गयी है. इसके लिए प्रशासन द्वारा आरओबी के दोनों तरफ ओवरहेड बैरियर लगाया गया है. इसके चलते लालापुर की तरफ आने जाने वाले सभी बड़े वाहन मोहनिया की तरफ से होकर गजराढ़ी ओवरब्रिज होकर इसी सड़क से आते-जाते हैं. वाहनों पर अधिक लोड के कारण सड़क कई जगहों पर टूट गयी है. इन दिनों सड़क से सैकड़ों गांव के हजारों किसानों का धान लालापुर मंडी में आ रहा है. इस सड़क से प्रतिदिन जिला मुख्यालय या वाराणसी व सासाराम की तरफ आना जाना होता है. सड़क के जर्जर होने से अक्सर जाम लगा रहता है, जिसमे यात्री बसें फंस जाती हैं और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. केवढी गांव के पास सड़क पर नाली का पानी गिरने के कारण मुख्य सड़क धंस जा रही है. इससे उक्त सड़क पर दुर्घटना की समस्या बनी रहती है. आये दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. प्रशासन द्वारा उक्त समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version