हेरोइन विवाद में पोल्ट्री फार्म संचालक की हुई थी हत्या
The brutal murder of Ajay Singh, the operator of a poultry farm in Bhadaharia village of the police station area 10 days ago, has been solved
रामगढ़. 10 दिनों पूर्व थाना क्षेत्र के भड़हेरिया गांव के बधार में पोल्ट्री फार्म पर संचालक अजय सिंह की हुई निर्मम हत्या का उद्भेदन कर लिया गया है. हेरोइन तस्करी के रुपये के लेन-देन को लेकर पांच अपराधियों द्वारा फार्म पर हेरोइन छीनने के दौरान हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. सोमवार की दोपहर रामगढ़ थाने में एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या मादक पदार्थ हीरोइन की तस्करी में रुपये के लेनदेन व हेरोइन छीनने को लेकर की गयी है. इस हत्या में कुल पांच आरोपित शामिल हैं. एसपी ने बताया कि हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में खून से सने एक मोबाइल फोन की अहम भूमिका रही. दरअसल, हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद दुर्गावती थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव का रहने वाला सोनू यादव पिता मुराली यादव खुद के इलाज के लिए दुर्गावती के एक अस्पताल में गया था, जहां के चिकित्सकों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस की भनक मिलते ही सोनू वहां से भाग निकला, किंतु खून से सना उसका मोबाइल अस्पताल पर ही छूट गया. पुलिस द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद घटना में शामिल दूसरे आरोपित दुर्गावती थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव के रहने वाले रवि शेखर राणा उर्फ लालू राम पिता शिव शंकर राम उर्फ राजू राम को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के पूछताछ में उसने हत्या की घटना का उद्भेदन करते हुए बताया कि मृतक अजय सिंह लगभग तीन वर्षों से मादक पदार्थ हेरोइन का कारोबार अपने पोल्ट्री फार्म से करता था, जिसमे कई अवांछित लोग शामिल हैं. होली पर्व को लेकर उसके पास भारी मात्रा में हेरोइन थी, जिसे छीनने को लेकर सभी लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. एक आरोपित मोबाइल चोरी में जा चुका है जेल हत्या में शामिल तीसरा आरोपित दुर्गावती थाना क्षेत्र के डुमरी गांव का रहने वाला राजू साई पिता तौफीक साई है, जो पुलिस से बचने के लिए घटना को अंजाम देने के बाद पूर्व के मोबाइल चोरी केस में हाजिर होकर न्यायिक हिरासत में जा चुका है. जबकि, हत्या में शामिल यूपी के जमनिया थाना क्षेत्र के बुद्धिपुर गांव का रहने वाला अरमान कुरैशी पिता सदीक कुरैशी व अरमान का एक दोस्त भी शामिल है. मादक पदार्थ के लिए पोल्ट्री फार्म पर तीन बार किया जा चुका है रेड एसपी ने बताया की मृतक के पोल्ट्री फार्म पर मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर मद्यनिषेध विभाग को गुप्त सूचना पहले भी मिली थी, जिसपर पुलिस द्वारा पोल्ट्री फार्म पर पूर्व में तीन बार रेड किया जा चुका है. सोमवार को आरोपित रवि शेखर की गिरफ्तारी के बाद घटना स्थल पर उसे ले जाकर घटना वाले दिन का सीन रिक्रिएट कराया गया, जो घटना से मिलते रहे. पुलिस हत्या कांड में आरोपित राजू साई को न्यायिक हिरासत से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. साथ ही हत्या के उद्भेदन करने को लेकर गठित टीम डीएसपी दिलीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर भरत भूषण व थानाध्यक्ष उमेश कुमार को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया जायेगा.