उमस भरी गर्मी में रुला रहा पावर कट व लो-वोल्टेज

मई महीने में उमस भरी गर्मी की इंट्री के साथ ही शहर सहित आसपास के इलाकों में बिजली की आंख मिचौनी और लो वोल्टेज की समस्या शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 8:52 PM
an image

भभुआ शहर. मई महीने में उमस भरी गर्मी की इंट्री के साथ ही शहर सहित आसपास के इलाकों में बिजली की आंख मिचौनी और लो वोल्टेज की समस्या शुरू हो गयी है. स्थिति ऐसी है कि बिजली रहते हुए भी रात के अंधेरे में लोगों को गर्मी से बेचैन होकर टहलना पढ़ रहा है, जो पुराने जमाने की याद दिला दे रही है. सूरज की तपिश व उमस भरी गर्मी से बचने के लिए जहां लोग घरों से निकलने में गुरेज कर रहे हैं, वहीं, लो वोल्टेज व बिजली की आंख मिचौनी से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. जबकि, लो वोल्टेज की समस्या से कई जगह पानी की भी किल्लत होने लगी है. बिजली की समस्या पर चकबंदी रोड के सुनील साह, पप्पू सिंह, अखलासपुर के रमेश सिंह, दिनेश आदि का कहना था कि विगत कई दिनों से लगातार हमारे क्षेत्र भर में लो वोल्टेज के चलते बिजली की सप्लाई व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गयी है. दिन तो दिन इधर बीच रात को भी लो वोल्टेज की समस्या होने के कारण उमस भरी गर्मी ने लोगों का सुख-चैन छीन लिया है. लगातार बढ़ रही उमस भरी गर्मी से हर तबका फिलहाल परेशान हैं. एक तरफ जहां भीषण गर्मी सता रही है, वहीं दूसरी ओर लोगों को लगातार कटौती और घंटे दो घंटे हो रहे फॉल्ट से बिजली भी रुला रही है. घर हो या बाहर हर जगह लोग परेशान दिख रहे हैं. गर्मी और तीखे धूप में बिजली की आंख मिचौनी व लो वोल्टेज की समस्या से जले पर नमक छिड़कने जैसी स्थिति बना जा रही है. विगत एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति की स्थिति काफी खराब है. एक तरफ सरकार और बिजली कंपनी 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की बात कर रही है. वहीं, दूसरी ओर भीषण गर्मी में एक तरफ जहां लोगों की परेशानी चरम पर है, तो वहीं विभाग भी पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है. = गड़बड़ी का क्या है कारण विद्युत आपूर्ति की इस स्थिति के कारणों की बात करें, तो यहां विभिन्न ट्रांसफाॅर्मर व फीडरों में बराबर लोड नहीं दिये जाने के कारण भी गड़बड़ी उत्पन्न हो रही है. ज्यादा लोड वाले फीडर में तार टूटने व ट्रांसफाॅर्मर जलने की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं. वहीं, लो वोल्टेज के कारण उपभोक्ताओं के घर में लगे उपकरणों के जलने व खराब होने की शिकायत मिलती रहती है. बराबर लोड नहीं रहने के कारण फ्यूज भी जलता रहता है और इस कारण लो वोल्टेज या बार-बार ट्रिपिंग की समस्या आ रही है. फिलहाल तेज गर्मी की वजह से भी बिजली काटी जा रही है. = गर्मी और धूप से गरम हो जा रहे ट्रांसफॉर्मर फॉल्ट और लो वोल्टेज की आ रही समस्या पर विद्युत विभाग के जेइ प्रदीप प्रजापति ने पूछे जाने पर बताया कि गर्मी और धूप अधिक होने से मेन ट्रांसफाॅर्मर हीट हो जा रहा है. इसके चलते हर दो घंटे पर पावर ट्रिप की समस्या हो जा रही है. ट्रांसफॉर्मर पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है, लेकिन वह भी गर्मी के आगे नाकाफी साबित हो रहा है. कुछ परेशानी आ रही है, लेकिन निराकरण का भी प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version