रामगढ़. शनिवार की शाम करीब चार बजे कलानी-चंदेश पथ स्थित उपाध्याय गांव के मोड़ के समीप ब्रेकर पर बाइक के उछलने के कारण बाइक पर बैठी गर्भवती महिला अनियंत्रित हो मुख्य सड़क पर गिर पड़ी, जिससे इस घटना में महिला की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक महिला थाना क्षेत्र के ठाकुरा गांव निवासी विजेंद्र यादव की 26 वर्षीय पत्नी सोनम कुमारी बतायी जाती है. रेफरल अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, सोनम अपने मायके मोहनिया थाना क्षेत्र के भलूही गांव में अपनी दादी के मृत्यु की खबर सुनने के बाद अपने पुत्र व पुत्री को साथ लेकर गयी थी, जो शनिवार को अपने भाई के साथ बाइक पर पुत्र व पुत्री के साथ सवार होकर अपने ससुराल ठाकुरा गांव आ रही थी. इसी बीच चंदेश-कलानी पथ स्थित उपाध्याय सागर गांव के मोड़ के समीप मुख्य सड़क पर बने ब्रेकर पर बाइक उछल गयी. इससे पीछे बैठी सोनम व उसकी पुत्री अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क पर गिर पड़ी. घटना के बाद राहगीर व स्थानीय लोगों की काफी भीड़ लग गयी. घटना में बेहोशी के हालात में पड़ी सोनम को स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, उनके पुत्री का प्राथमिक उपचार किया गया. # दो बच्चे के सिर से उठी मां की ममता महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. महिला अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गयी है. इसमें चार वर्ष का पुत्र शनि कुमार व डेढ़ वर्षीय पुत्री आयुषी कुमारी शामिल है. मृतका के पति विजेंद्र हैदराबाद में प्राइवेट वाहन चलकर घर का भरण-पोषण करते हैं. पत्नी की मौत की खबर सुनकर पति अपने गांव के लिए रवाना हो गये. हृदय विदारक घटना से सभी की आंखें नम थी. वहीं, मां की मौत से डेढ़ सात की पुत्री आयुषी रेफरल अस्पताल में अपनी मामी रीता देवी की गोद में मां की ममता के लिए सभी को रोते बिलखते देख रोती रही. इससे हर किसी का कलेजा दोनों मासूम को देख फफक-फफक कर रोने को मजबूर था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है