Kaimur News : मोहनिया अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत
Kaimur News : महिला के परिजनों ने नहीं दिया कोई आवेदन
Kaimur News : महिला के परिजनों ने नहीं दिया कोई आवेदन मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के बडुपर गांव से प्रसव के लिए अस्पताल आयी गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ने पर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला बडुपर गांव के रंजीत सिंह की 30 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी है. जानकारी के अनुसार, महिला सोमवार की सुबह 10 बजे प्रसव के लिए आयी, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन, तबीयत काफी खराब होने पर शाम चार बजे इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने भभुआ के लिए रेफर किया. वहां अस्पताल से बाहर आते ही गर्भवती महिला की मौत हो गयी. उसके शव को लेकर परिजन अपने गांव चले गये. साथ ही किसी तरह का आवेदन परिजनों ने खबर लिखे जाने तक नहीं दिया था.
इधर, परिजनों का आरोप है कि महिला की तबीयत खराब होने पर रेफर करने की मांग की जा रही थी, लेकिन स्वास्थ्य कर्मी द्वारा रेफर नहीं किया गया. जब स्थिति काफी खराब हो गयी, तो आनन-फानन में रेफर कर दिया गया. इसके बाद अस्पताल से निकलते ही महिला की मौत हो गयी. आशा व पति अस्पताल में ही कराना चाह रहे थे प्रसव मोहनिया अस्पताल के प्रसव कक्ष में ड्यूटी के दौरान सुबह आठ बजे से दो बजे तक जीएनएम रिंकू कुमारी और आकांक्षा कुमारी, जबकि दोपहर दो बजे से रात्रि आठ बजे तक जीएनएम रीतू कुमारी व वीणा कुमारी तैनात थी. इस संबंध में रीतू और वीणा ने बताया कि दोपहर दो बजे ड्यूटी में आयी, तो महिला प्रसव के लिए भर्ती थी. उसके साथ रही आशा और उनके पति द्वारा कहा जा रहा था कि प्रसव अस्पताल में ही होगा, जबकि महिला की बहन रेफर कराने की बात कह रही थी.
Kaimur News :क्या कहते हैं उपाधीक्षक इस संबंध में
इसमें किसी तरह की कहीं कोई लापरवाही नहीं बरती गयी है. तबीयत खराब होने लगी, तो इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर से रेफर कराया गया. क्या कहते हैं उपाधीक्षक इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विजय सिंह ने बताया कि अस्पताल में प्रसव के लिए एक महिला आयी थी. लेकिन, तबीयत खराब होने पर रेफर किया जा रहा था, तो महिला के पति और आशा अस्पताल में ही प्रसव कराने की बात कहने लगे. स्थिति खराब होने पर महिला को रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी.
Also Read : Kaimur News : रजिस्ट्रेशन व ड्राइविंग लाइसेंस करा लें अपडेट