11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम कुमार पांडेय चौथी व शिवजी सिंह दूसरी बार बने पैक्स अध्यक्ष

बीआरसी भवन में बुधवार की देर रात 12 बजे तक मतगणना होती रही. इसमें दो पंचायत बेलांव व बड़कागांव के पैक्स अध्यक्ष अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे.

रामपुर. बीआरसी भवन में बुधवार की देर रात 12 बजे तक मतगणना होती रही. इसमें दो पंचायत बेलांव व बड़कागांव के पैक्स अध्यक्ष अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. बड़कागांव पंचायत के प्रेम कुमार पांडेय चौथी बार अध्यक्ष बने, तो बेलांव पंचायत के शिवजी सिंह भी दूसरी बार अध्यक्ष बनने में कामयाब रहे. बड़कागांव पंचायत में प्रेम कुमार पांडे उर्फ बबुल पांडेय को 644 मत मिले, तो निकटतम प्रतिद्वंद्वी नथुनी तिवारी को 417 मत मिले. तीसरे प्रतिद्वंद्वी लाल बहादुर सिंह को 101 मत प्राप्त हुए. पंचायत बेलाव में शिवजी सिंह को 928 मत मिले, तो इसके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अभय सिंह उर्फ सोनू सिंह को 747 मत मिले. शिवजी सिंह 181 मत से विजयी घोषित हुए. तीसरे प्रत्याशी लाल बिहारी सिंह को 544 मत व चौथे प्रत्याशी वकील सिंह को 97 मत प्राप्त हुए. मालूम हो मतगणना धीमी गति से चलने के करण रात 12 बजे तक कड़ी सुरक्षा और शांति व्यवस्था के साथ चलती रही. इस दौरान देर रात तक मतगणना केंद्र के बाहर दंडाधिकारी व पुलिस बल के जवानों की पर्याप्त तैनाती की गयी थी. साथ ही बैरियर के पास समर्थकों की भारी भीड़ को पुलिस लगातार नियंत्रित करती रही. इधर देर रात मतगणना में जीतने वाले अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को उनके समर्थकों द्वारा फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया. समर्थकों द्वारा जीत के बाद बैरियर के पास जिंदाबाद के नारे भी लगाये गये. यही नहीं मतगणना देर रात तक चलने से विभिन्न पंचायत से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के जीत के इंतजार में स्वागत के लिए समर्थकों को भी घंटों खड़े होकर इंतजार करना पड़ा. अध्यक्ष पद से जीते सभी प्रत्याशियों को रामपुर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ दृष्टि पाठक द्वारा प्रमाणपत्र दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें