12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुदरा उपप्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी

कुदरा उपप्रमुख की कुर्सी पर अविश्वास के बादल मंडराने लगे है. उपप्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विपक्ष ने अंदर ही अंदर अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली है.

मोहनिया सदर. कुदरा उपप्रमुख की कुर्सी पर अविश्वास के बादल मंडराने लगे है. उपप्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विपक्ष ने अंदर ही अंदर अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली है. लेकिन रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता इसकी राह में सबसे बड़ा बाधक बन गया है. हालांकि, आचार संहिता के समाप्त होते ही उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तलवार का चलना लगभग तय हो चुका है. हालांकि, पंचायत चुनाव 2021 को संपन्न हुए लगभग तीन वर्ष हो चुका है. उपप्रमुख के कार्य व व्यवहार से कुछ पंचायत समिति सदस्यों में काफी नाराजगी देखी जा रहीं है. कुदरा प्रखंड में कुल 18 पंचायत समिति सदस्य हैं, जिसमें चिलबिली भाग दो सुरक्षित सीट से निर्वाचित वीरेंद्र राम प्रखंड प्रमुख के पद पर बिराजमान है. जबकि, सलथुआ निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी उपप्रमुख के पद पर काबिज है. उक्त प्रखंड में सर्वाधिक निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य महिलाएं है, जिनकी संख्या 10 व पुरुष पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 08 है. उपप्रमुख के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंकने में पुरुष के साथ महिला पंचायत समिति सदस्य भी शामिल है. # उपप्रमुख पद के लिए टॉस से हुआ था निर्णय पंचायत चुनाव 2021 का मतदान 24 सितंबर व मतगणना चुनाव के दूसरे दिन यानी 26 सितंबर को संपन्न हुआ था. उक्त चुनाव में पंचायत समिति सदस्य पद पर निर्वाचित होने के बाद सलथुआं भाग एक से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी व चिलबिली भाग एक से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य दीपक कुमार ने उपप्रमुख पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी, जिसमें 29 दिसंबर को अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में एसडीएम के समक्ष हुए मतदान में दोनों को 9-9 मत प्राप्त हुए थे, इस तरह मतों की संख्या बराबर रहने की स्थिति में टॉस कराया गया, जिसमें नीलम देवी उपप्रमुख की कुर्सी अपने नाम करने में कामयाब रही थी. उपप्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पहले भी कुछ पंचायत समिति सदस्यों ने गोलबंदी शुरू की थी, लेकिन आपस में मान मनौव्वल कर मामले को सुलझा लिया गया था. लेकिन उपप्रमुख के कार्य व्यवहार से परेशान पंचायत समिति सदस्यों के बीच असंतोष की चिंगारी सुलगती रही, जो अब ज्वालामुखी का रूप धारण करने के अपने अंतिम पड़ाव पर है. उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव तो अब तक आ गया होता, लेकिन आचार संहिता इसके मार्ग में बाधक बना हुआ है. हालांकि, जिस तरह पंचायत समिति सदस्यों में नाराजगी देखने को मिल रही है, उससे स्पष्ट हो रहा है कि आचार संहिता के समाप्त होते ही उपप्रमुख की कुर्सी पर अविश्वास की तलवार लटक जायेगी. हालांकि, उपप्रमुख के खिलाफ विपक्ष कितना मजबूत है, यह समय ही तय करेगा. # निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों पर एक नजर नाम निर्वाचन क्षेत्र प्राप्त मत शहनाज बेगम- खरहना 1830 उर्मिला सिंह- ससना एक 1603 शशिकांत तिवारी-ससना दो 713 नीलम देवी- सलथुआं एक 1519 आनंदी देवी- सलथुआं दो 1092 मुकेश राम- सिसवार 3097 बीरबल सिंह- बहेरा एक 1060 बबन पासवान- बहेरा दो 546 जैनुल हुसैन- भदौला 1730 वृंदा देवी- नेवरास 2057 मालती देवी-देवराढ़कला खुर्द 1614 कश्मीरा देवी- घटाव 1307 वीरेंद्र राम- चिलबिली दो 104 दीपक कुमार-चिलबिली एक 831 फूलमती देवी- सकरी 1161 रामेश्वर राम- मेउड़ा 1175 सरिता कुमारी- डेरवा 1139 मंदोदरी देवी- पंचपोखरी 1080

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें