भभुआ सदर. शनिवार को विजयादशमी के उपरांत रविवार की देर शाम विभिन्न पूजा समितियों द्वारा शहर में माता दुर्गा की प्रतिमा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाला गया. यह शोभायात्रा डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा की मौजूदगी में शहर के चमन लाल पोखर स्थित बड़ी देवी जी के नेतृत्व में निकाली गयी और शहर भ्रमण के बाद देवी जी रोड में स्थित देवी मंदिर पहुंची, जहां मंगला आरती के बाद बड़ी देवी जी और छोटी देवी के बीच खोइचा भराई की रस्म निभायी गयी. इसके बाद शोभायात्रा में शामिल सभी पूजा समिति के लोग पंडाल में स्थापित अपने-अपने दुर्गा प्रतिमा को लेकर वापस अपने अपने स्थान पर लौट आये और इसके उपरांत नगर की सभी प्रतिमाएं चिह्नित विसर्जन स्थल पर ले जाकर उन्हें जल में प्रवाहित किया गया. शहर में रविवार देर शाम नौ बजे निकली शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अधिकारी व पूजा समिति के लोग पूरी तरह से चौकस दिखे. इस दौरान डीएम सावन कुमार, एसपी ललित मोहन शर्मा के साथ डीसीएलआर अनुपम, एसडीएम विजय कुमार, एसडीपीओ शिवशंकर कुमार, मुख्यालय डीएसपी गजेंद्र प्रसाद,भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ देर शाम से अगले दिन सुबह तक शहर की सड़कों पर जमे रहे. पुलिस प्रशासन के लोग भी पूरी रात चलायमान रहकर विधि व्यवस्था पर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे. वहीं, सोमवार की सुबह पांच बजे शोभायात्रा समाप्त होने के बाद एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि आपसी सौहार्द और सहयोग से दशहरे के पर्व को शहर सहित अनुमंडल के ग्रामीण इलाकों में भाईचारे व हर्षोल्लास के साथ संपन्न करा लिया गया है. रविवार को शहर में निकली शोभायात्रा के दौरान नगर पूजा समिति के अध्यक्ष ठाकुर राम नगीना लाल, दीना गिरी, नप अध्यक्ष बबलू तिवारी, समाजसेवी अजय सिंह, बिरजू सिंह पटेल सहित ओमप्रकाश गुप्ता, अमजद अली व अन्य मौजूद रहे. =विधि-व्यवस्था को लेकर पूरी रात जुलूस के साथ डटे रहे अधिकारी विजयादशमी के बाद रविवार को देर शाम शहर में निकली शोभायात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा पूरी रात डटे रहे. शोभायात्रा की व्यवस्था को लेकर एकता चौक पर मंच बनाया गया था. यहां उपस्थित रहे दोनों शीर्ष अधिकारियों द्वारा शोभायात्रा निकाले जाने की जानकारी ली जाती रही. इस दौरान डीएम और एसपी पूरी रात शहर में पैदल ही घूमकर भी जायजा लेते रहे. हालांकि, पुलिस प्रशासन और समाजसेवियों सहित पूजा समितियों के सक्रिय सदस्यों के सहयोग से शोभायात्रा और जुलूस के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और सबके सहयोग से शोभायात्रा को सकुशल संपन्न करा लिया गया. = संगीत की धुन पर पूरी रात थिरकती रही युवकों की टोली रविवार की रात शहर में निकली शोभायात्रा में बजते साउंड के बीच शामिल युवा व लड़के भक्ति गीतों की धुनों पर पूरी रात थिरकते रहे. हालांकि, प्रशासन द्वारा डीजे बजाने पर सख्ती से रोक लगायी गयी थी. चमनलाल पोखर स्थित बड़ी देवी के साथ निकली शोभायात्रा में पोस्ट ऑफिस व नप परिसर, कंचन नगर, सुखपाल कटरा पश्चिम बाजार, पूरब मुहल्ला, शक्ति नगर पूजा समिति सहित अन्य जगहों पर बने पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाएं शोभायात्रा में शामिल हुई. इसके लिए सभी समितियों द्वारा आकर्षक तरीके से फूल माला और रंग बिरंगी लाइटों से अपने-अपने ट्रकों को सजाया गया था. = शोभायात्रा में युवाओं ने खूब दिखाये करतब रविवार की देर शाम शहर में चमनलाल पोखरा स्थित बड़ी देवी जी के साथ शहर के सभी दुर्गा पूजा समितियों द्वारा निकाली गयी शोभायात्रा में विभिन्न पूजा समितियों के कार्यकर्ता सहित गणमान्य लोग शामिल हुए. बड़ी देवीजी के साथ निकली शोभायात्रा व अखाड़े में कार्यकर्ताओं व युवाओं द्वारा महावीर स्थान, पुराना चौक व एकता चौक पर हैरत अंगेज कारनामे दिखाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है