बैंकों के बाहर लगायें टेंट-कुर्सी व रखें सैनिटाइजर हैंडवास की व्यवस्था : डीएम

भभुआ नगर : बैंकों के बाहर टेंट-कुर्सी लगायें, इसके अलावा कोरोना से बचाव को लेकर सैनिटाइजर व हैंडवाश की व्यवस्था टेंट के पास दुरुस्त करें. इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वहीं, सोशल डिस्टैंसिंग का शत-प्रतिशत पालन कराये जाये. इस संबंध में सोमवार को जिले के सभी बैंकों में उमड़ी […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2020 5:31 AM

भभुआ नगर : बैंकों के बाहर टेंट-कुर्सी लगायें, इसके अलावा कोरोना से बचाव को लेकर सैनिटाइजर व हैंडवाश की व्यवस्था टेंट के पास दुरुस्त करें. इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वहीं, सोशल डिस्टैंसिंग का शत-प्रतिशत पालन कराये जाये. इस संबंध में सोमवार को जिले के सभी बैंकों में उमड़ी भीड़ व लंबी कतार के साथ गर्मी का सीजन देखते हुए जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सभी बैंक प्रबंधक को निर्देश जारी किया है. डीएम ने सभी बैंकों के प्रबंधकों को जारी निर्देश में बताया गया है कि इन दिनों बैंकों में पैसा निकालने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी सभी जगहों पर स्थित बैंकों में भीड़ जुट रही है.

जबकि, कोरोना को लेकर लगाये गये लॉकडाउन में सोशल डिस्टैंसिंग अति महत्वपूर्ण हैं. इसलिए सभी बैंक प्रबंधक बैंकों के बाहर टेंट की व्यवस्था करें. ताकि, गर्मी से ग्राहकों को राहत मिले. इसके अलावा डीएम ने जारी निर्देश में बताया है कि कोरोना के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टैंसिंग के साथ सैनिटाइजर व हैंडवाश की व्यवस्था दुरुस्त करें.डीएम ने जारी आदेश में कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए हर हाल में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना जरूरी है. लेकिन, बैंकों में लगातार उमड़ रही भीड़ को देखते हुए ग्राहकों का ख्याल व सोशल डिस्टैंसिंग के पालन करने के लिए सभी बैंक प्रबंधक अपनी व्यवस्था बनायें. गौरतलब है कि सरकार द्वारा पेंशन आधारित योजना की पैसा लाभुकों के खाते में डालने के बाद सोमवार को जिले के सभी बैंक, सीएसपी केंद्र पर काफी भीड़ बैंकों के दरवाजे पर इकट्ठा हो गयी थी. बैंक के दरवाजे पर लोग सोशल डिस्टैंसिंग का धज्जियां उड़ा रहे थे. बैंकों के दरवाजे पर भीड़ को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version