Loading election data...

छह लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

कार्रवाई. देहरादून एक्सप्रेस में घुस कर यात्री के साथ मारपीट करने का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 10:28 PM

कार्रवाई. देहरादून एक्सप्रेस में घुस कर यात्री के साथ मारपीट करने का मामला

मोहनिया शहर. गया-डीडीयू मंडल के कुदरा स्टेशन पर सोमवार की देर शाम देहरादून एक्सप्रेस में घुस कर यात्री के साथ मारपीट के मामले में वायरल वीडियो के आधार पर छह लोगों की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. लेकिन, सभी आरोपी घर से फरार हैं. बता दें कि ऋषिकेश से हावड़ा जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस में सोमवार की देर शाम कुदरा स्टेशन पर स्लीपर बोगी में घुस कर मारपीट की गयी थी. इसमें सवार बंगाल के कई यात्री घायल हो गये थे. इस मामले में सासाराम जीआरपी व हावड़ा जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, वाराणसी से देहरादून एक्सप्रेस में कुदरा के कुछ युवक स्लीपर बोगी एस 9 में चढ़े. उसी दौरान सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया. इसमें कुदरा के युवकों ने धमकी दी. जब ट्रेन कुदरा स्टेशन पर पहुंची, तो पहले से ही आधा दर्जन असामाजिक तत्व स्टेशन पर खड़े थे. इसी दौरान जैसे ही ट्रेन रुकी ट्रेन में घुसकर यात्रियों के साथ जमकर मारपीट की गयी.

इस दौरान दो बार वैक्यूम तक मारा गया और करीब 20 मिनट तक ट्रेन कुदरा स्टेशन पर रुकी रही. जब ट्रेन सासाराम पहुंची, तो जीआरपी में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी और घायलों का इलाज कराया गया. इसके बाद ट्रेन हादड़ा पहुंची, तो वहां भी पीड़िताें की ओर से जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इधर, बंगाल के यात्रियों के साथ बिहार में मारपीट किये जाने के मामले को रेलवे की ओर से गंभीरता से लेते हुए जीआरपी, आरपीएफ और लोकल थाने को संयुक्त रूप से करवाई का आदेश दिया गया है. इधर, मारपीट के दौरान किसी यात्री की ओर से इस घटना का वीडियो बना लिया गया था. इसके आधार पर पहचान कर घटना में शामिल आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

# क्या कहते हैं जीआरपी प्रभारी

इस संबंध में जीआरपी सासाराम विक्रांत सिंह ने बताया कि वीडियो के सहयोग से छह लोगों की पहचान की गयी है. सभी लोग कुदरा थाना क्षेत्र के आसपास के ही रहने वाले हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. फिलहाल, सभी लोग घर से फरार हैं. ऐसे में परिजनों को भी हिदायत दे दी गयी है कि हर हाल में पहचान किये गये लोगों को हाजिर कराएं.

# क्या कहते है सीपीआरओ

इस संबंध में हाजीपुर जोन के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि मामला डीडीयू मंडल क्षेत्र का है. इसमें विस्तृत कार्रवाई की जानकारी डीडीयू मंडल ही दे पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version