लोकसभा स्पीकर बने राज अमन

एसवीपी कॉलेज में युवा सांसद कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 7:55 PM

एसवीपी कॉलेज में युवा सांसद कार्यक्रम आयोजित भभुआ नगर. सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा व संचालन एंबेसडर डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी ने किया. इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से मौलिक बनाते हुए संसद की कार्यवाही को प्रस्तुत किया गया. इसके लिए पक्ष, विपक्ष एवं सभापति की पूर्ण रूप से जीवंत प्रस्तुति की गयी. संसद के सभापति के रूप में महाविद्यालय के शोधार्थी राज अमन, प्रधानमंत्री की भूमिका में तौशिफ आलम, मंत्रिमंडल के सदस्यों के रूप में शिबा खातून, जूही, अंजलि कुमारी, सत्यम चौबे और मौसम रहे. विपक्षी सांसद के रूप में आनंद कुमार गुप्ता, सत्यम, ब्यूटी, रचना, अर्चना तथा निर्दलीय सांसद के रूप में रिमझिम रहीं. युवा संसद कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यवाही का विषय रहा महिलाओं की चुनाव में भागीदारी एवं राजनीतिक आरक्षण, मतदान प्रतिशत में वृद्धि, स्वच्छता, रेलवे एवं देश की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर युवा सांसदों की ओर से वाद-विवाद किया गया. मौके पर डॉ वंशीधर उपाध्याय, डॉ अजीत कुमार राय, डॉ सौरभ सिंह विक्रम, डॉ मुकेश कुमार, डॉ राजकुमार गुप्ता और डॉ धनंजय कुमार सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version