22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना आधार लिंक वाले लाभुकों का बंद हुआ राशन

गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ एसडीएम राकेश कुमार सिंह व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सतवीर सिंह ने बैठक की.

मोहनिया सदर. गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ एसडीएम राकेश कुमार सिंह व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सतवीर सिंह ने बैठक की. इस बैठक में जनवितरण प्रणाली दुकानदारों ने अपनी पीड़ा को रखते हुए बताया कि चालू माह (अक्तूबर) में जिन लाभुकों का किसी कारणवश आधार कार्ड राशन कार्ड से नहीं जुड़ पाया है और लाभुक के नाम के सामने एनए दिखा रहा है, वैसे लाभुकों का राशन नहीं निकल पा रहा है. इसका नतीजा है कि लाभुकों क्योंकि उनका राशन विभाग द्वारा होल्ड कर दिया गया है, उनके राशन पर तो रोक लगा दी गयी है लेकिन विभाग द्वारा वैसे लाभुकों का नाम पाॅश मशीन से डिलीट नहीं किया गया है. इसका परिणाम है कि वैसे लाभुक जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ नोक-झोंक व झगड़ा करने तक अमादा हो रहे हैं. दुकानदारों ने संबंधित पदाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा कि वैसे लाभुक जिनका आधार नंबर इ-पास मशीन से नहीं जुड़ सका है, जिसकी वजह से उनका राशन रोक दिया गया है और उनका नाम इ-पास मशीन में दिखा रहा है उन सभी लाभुकों का नाम इ-पास मशीन से डिलीट करवा दिया जाये, ताकि हम लोग लाभुकों के कोप का भजन बनने से बच सकें. इस पर संबंधित पदाधिकारी ने वरीय पदाधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया. हालांकि, आधार सीडिंग व इ-केवाईसी करने का कार्य लंबे समय से चल रहा है, लेकिन बहुत से ऐसे व्यक्तियों का नाम राशन कार्ड में सम्मिलित है, जिनका नाम राशन कार्ड व उनके आधार कार्ड से सुमेलित नहीं कर रहा है, जिसका नतीजा है कि उनका आधार सत्यापन नहीं हो पा रहा है, जहां ऐसे लाभुकों के राशन उठाव पर विभाग द्वारा इसी माह से रोक लगा दी गयी है. इस मामले को लेकर जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराया जा रहा है, लेकिन उनके पास भी कोई विकल्प नहीं है कि इसमें सुधार किया जा सके. # गोदाम से खराब खाद्यान्न का नहीं करें उठाव बैठक में उपस्थित जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने संबंधित पदाधिकारी को बताया कि एफसीआइ गोदाम से इतना खराब खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है कि उसे उपभोक्ता लेना बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं, जिसकी वजह से हम दुकानदारों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है. इतना सुनते ही एसडीएम का पारा चढ़ गया और उन्होंने सख्त हिदायत दी कि किसी भी हालत में गोदाम से खराब खाद्यान्न का उठाव नहीं करें और यदि खराब राशन गोदाम से दिया जाता है तो इसकी जानकारी बीएसओ को देते हुए उसे तुरंत गोदाम को वापस करें, किसी भी लाभुक को खराब चावल या गेहूं दिया जाये यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसके लिए हम गोदाम के एजीएम से भी बात करेंगे. साथ ही कहा कि आप लोग भी यह सुनिश्चित करें कि घटिया क्वालिटी का राशन लाभुकों तक किसी भी हाल में नहीं पहुंचे. # पर्व पर घर आयेंगे लोग, आधार सीडिंग की गति करें तेज प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सतवीर सिंह जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों से कहा कि अभी लगातार दशहरा, दीपावली और छठ जैसे पर्व पड़ रहे हैं, जिसको लेकर बाहर में रहने वाले लाभुक अपने घरों को वापसी करेंगे. ऐसे लोगों का आधार सीडिंग व इ-केवाईसी करना सुनिश्चित करें, ताकि वे राशन से वंचित नहीं हो सकें. उन्होंने कहा कि प्रखंड में अब तक 69 प्रतिशत ही इ-केवाईसी का कार्य सफलता पूर्वक किया गया है. संबंधित पदाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा बताया गया कि वही लोग शेष रह गये हैं जो या तो बाहर हैं, उनकी मृत्यु हो गयी है, जो बच्चियां शादी होकर अपनी ससुराल चली गयी है या इ-पाॅश मशीन और आधार कार्ड में अंकित नाम का मिलान नहीं हो पा रहा है. साथ ही कुछ वैसे भी लाभुक है जिनका फिंगर काम नहीं कर रहा है, जिनमें कुछ वृद्ध व बच्चे हैं. ऐसी स्थितियों में आधार सत्यापन या इ-केवाईसी कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है. इस पर संबंधित पदाधिकारी द्वारा डीलरों से कहा गया कि जिन लोगों का नाम इ-पाॅश मशीन व आधार कार्ड से सुमेलित नहीं हो रहा है वैसे लाभुक प्रपत्र ख भरकर अपना नाम आधार कार्ड के अनुसार राशनकार्ड में करा सकते हैं, इससे इन समस्याओं का समाधान हो जायेगा. साथ ही जिन बेटियों की शादी होकर अपनी ससुराल चली गयी हैं या जिन लाभुक की मृत्यु हो गयी हैं, वैसे लाभुकों का नाम राशन कार्ड से विलोपित कर दिया जायेगा. इसी क्रम में उन्होंने कहा कि उन्हीं लाभुकों का आधार सत्यापन या इ-केवाईसी हो सकेगा, जिनका नाम राशन कार्ड और आधार कार्ड से 80 प्रतिशत तक मिलान कर रहा हो. # दिव्यांग व विधवा गरीबों को चिह्नित कर बनवाएं राशनकार्ड एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार सीधे तौर पर लोगों से जुड़े हुए हैं, इसलिए आप सभी लोग वैसे व्यक्तियों को चिह्नित करें जो दिव्यांग एव विधवा होने के साथ गरीब हैं. उनको वास्तव में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिलना चाहिए, ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार कर कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि ऐसे लोगों का राशन कार्ड जितना जल्दी हो सकेगा निर्गत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही पुण्य का कार्य है कि दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का शत-प्रतिशत लाभ दिया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें