बीआरसी नहीं आनेवाले 16 प्रधानाध्यापकों का वेतन कटौती की अनुशंसा

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में नामांकित छात्रों का अपार आइडी बनाना है, कई बार दिये गये निर्देश के बाद भी अपार आइडी बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा बरती जा रही शिथिलता को देखते हुए अब प्रधानाध्यापक को बीआरसी भवन में बुलाकर अपार आइडी बनाने का कार्य पूरा किया जा रहा

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 8:41 PM
an image

चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में नामांकित छात्रों का अपार आइडी बनाना है, कई बार दिये गये निर्देश के बाद भी अपार आइडी बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा बरती जा रही शिथिलता को देखते हुए अब प्रधानाध्यापक को बीआरसी भवन में बुलाकर अपार आइडी बनाने का कार्य पूरा किया जा रहा है. प्रतिदिन 20 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को बीआरसी कार्यालय में बुलाकर वहां मौजूद डाटा ऑपरेटर के साथ समन्वय स्थापित कर अपार आइडी बनाने का निर्देश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिया गया है. इससे संबंधित पत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी किया गया है, जिसमें डेट वाइज सूची संलग्न किया गया है और इस सूची के मुताबिक ही सभी प्रधानाध्यापकों को बुलाया जा रहा है. इधर, शुक्रवार को जिन 20 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अपार आइडी बनाने के लिए बुलाया गया था, उनमें से 16 विद्यालय के प्रधानाध्यापक बीआरसी कार्यालय नहीं पहुंचे थे. उनके विरुद्ध अपार आइडी बनाने में शिथिलता बरतने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धीरेंद्र प्रसाद द्वारा उनके वेतन की कटौती के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान को पत्र लिखते हुए अनुशंसा की गयी है. पत्र जारी करते हुए उन्होंने बताया कि 20 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को बीआरसी कार्यालय बुलाया गया था, लेकिन सिर्फ चार विद्यालयों के ही प्रधानाध्यापक बीआरसी कार्यालय पहुंचे. इससे यह स्पष्ट होता है कि 16 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अपार आइडी बनाने के कार्य में शिथिलता बरत रहे हैं, जिसको देखते हुए संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के वेतन की कटौती के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान कैमूर से अनुशंसा की गयी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि संबंधित प्रधानाध्यापक अपार आइडी जनरेट करने के लिए ना ही स्वयं बीआरसी कार्यालय आये और ना ही अपने विद्यालय से किसी शिक्षक को उनके द्वारा बीआरसी कार्यालय भेजा गया, जिसको देखते हुए यह कदम उठाया गया है. # जिनका वेतन कटौती के लिए की गयी अनुशंसा प्राथमिक विद्यालय रूपापट्टी प्राथमिक विद्यालय डुमरिया प्राथमिक विद्यालय खरौरा प्राथमिक विद्यालय झरिया न्यू प्राथमिक विद्यालय भालुबुड़न उच्च विद्यालय डूमरकोन प्राथमिक विद्यालय कम्हरिया प्राथमिक विद्यालय महुली न्यू प्राथमिक विद्यालय शेरपुर 10. प्राथमिक विद्यालय लखमनपुर श्री श्री 108 उच्च विद्यालय हाटा उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरकोन उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरडीहा उत्क्रमित उर्दू विद्यालय हाटा उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकंदरपुर उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरबिट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version