उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं देने पर 48 विद्यालयों के एचएम से जवाब तलब

ख्यमंत्री परिभ्रमण योजना अंतर्गत विभाग द्वारा आवंटित राशि को लेकर उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं देने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बड़ी करवाई करते हुए मोहनिया प्रखंड के 19 व भभुआ प्रखंड के 29 यानी कुल 48 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को जवाब तलब किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 8:57 PM

भभुआ नगर. मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना अंतर्गत विभाग द्वारा आवंटित राशि को लेकर उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं देने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बड़ी करवाई करते हुए मोहनिया प्रखंड के 19 व भभुआ प्रखंड के 29 यानी कुल 48 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को जवाब तलब किया है. साथ ही आदेश जारी किया है कि 24 घंटे के अंदर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने पर नियमानुकूल विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी, साथ ही यह माना जायेगा कि प्रधानाध्यापकों द्वारा राशि का गबन किया है. इधर, उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों को जवाब तलब करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि आप लोगों से वित्तीय वर्ष 2018-19 का मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना की राशि के खर्च के पश्चात उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करने का आदेश विगत दिनों दिया गया था, परंतु आप लोगों के द्वारा अभी तक उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं किया गया है. इससे प्रतीत होता है कि उक्त राशि आप लोगों द्वारा गबन कर लिया गया है. साथ ही आदेश में कहा है कि 24 घंटे के अंदर उपयोगिता प्रमाणपत्र के साथ जवाब देना सुनिश्चित करें, अन्यथा यह समझ जायेगा कि आपके द्वारा विभाग द्वारा दी गयी राशि का गबन किया गया है. साथ ही कहा है कि 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट नहीं देने पर सभी 48 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों पर नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि विभाग द्वारा राशि आवंटित करने के बाद भी प्रधानाध्यापक छात्रों को निर्धारित समय तक परिभ्रमण पर नहीं ले जाते हैं. विभाग द्वारा कई बार पत्राचार करने के बाद प्रधानाध्यापक छात्रों को परिभ्रमण कराते भी हैं, तो परिभ्रमण कराने के बाद भी विभाग द्वारा कई बार पत्र देने के बाद भी उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं करते हैं. उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं करने पर अधिकारी जब कार्रवाई करना प्रारंभ करते हैं, तो प्रधानाध्यापक उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करते हैं. जबकि, यह केवल मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना से संबंधित नहीं है, कमोबेश सभी योजनाओं में प्रधानाध्यापकों की यही स्थिति रहती है. बोले अधिकारी इस संबंध में डीपीओ कृष्ण मुरारी गुप्ता ने कहा कि बार-बार पत्र के माध्यम से सूचित किये जाने के बाद भी मोहनिया प्रखंड के 19 व भभुआ प्रखंड के 29 प्रधानाध्यापक अभी तक मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं किये हैं. इसे लेकर सभी एचएम को जवाब तलब किया गया है, जवाब सही नहीं देने पर कार्रवाई भी की जायेगी. = इन विद्यालय के प्रधानाध्यापक किये गये जवाब तलब प्रखंड मोहनिया : एमएस कटराकला, एमएस भीट्ठी, एमएस बड्डुपर, एमएस पानापुर, एमएस देवकली, एमएस बघनी, यूएमएस शुक्ला पिपरा, यूएमएस बघिनीकला, एमएस जिगना, गर्ल्स एसएस मोहनिया, एमएस मजहरी, यूएमएस पतेलवा, यूएमएस दंडवास, यूएमएस छोटका कटरा, यूएमएस मामा देव, यूएमएस सिया पोखर, यूएमएस भोखरी, एमएस बिशनपुरा, यूएमएस मुबारकपुर प्रखंड भभुआ : एमएस बिठवार, एमएस पिया, यूएमएस बारे, यूएमएस महसुआ, एमएस किशुनदेवपट्टी, एमएस भेकास, यूएमएस गोराईपुर, एमएस रूपपुर, एमएस कुंज, एमएस सीओ, एमएस भभुआ 18, एमएस गंवई भभुआ, एमएस रुद्रवारकला, यूएमएस एससी अखलासपुर, यूएमएस मचियांव, एमएस नगर पालिका उर्दू, एमएस डूमरैथ, यूएमएस डाबरियां, यूएमएस देवरजी कला, यूएमएस रतवार, यूएमएस उर्दू मोकरी, यूएमएस सारंगपुर, यूएमएस खनांव, एमएस देनवा, एमएस उर्दू बबुरा, एमएस भरीगांवा, यूएमएस किरकला, यूएमएस नरांव, यूएमएस खनैठी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version