23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के कैनालों में लगे पुराने पंपों की क्षमता की मांगी गयी जांच रिपोर्ट

जिले के रामगढ़, मोहनिया तथा दुर्गावती प्रखंड में चलने वाले पंप कैनालों के पुराने पंप की क्षमता की जांच रिपोर्ट बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख सिंचाई सृजन द्वारा जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंताओं को पत्र लिखकर मांगी गयी है

भभुआ. जिले के रामगढ़, मोहनिया तथा दुर्गावती प्रखंड में चलने वाले पंप कैनालों के पुराने पंप की क्षमता की जांच रिपोर्ट बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख सिंचाई सृजन द्वारा जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंताओं को पत्र लिखकर मांगी गयी है. जानकारी के अनुसार, पुराने पंप केनालों को लेकर पूर्व में बक्सर सांसद सुधाकर सिंह द्वारा प्रधान सचिव बिहार सरकार जल संसाधन विभाग को पत्र लिखकर जिले के 25 वर्षों से चल रहे पंप कैनालों में नया पंप लगाने की मांग की थी. सांसद के स्तर से लिखे पत्र में कहा गया था कि जिले के रामगढ़ प्रखंड में विश्वकर्मा पंप केनाल, दुर्गावती प्रखंड में लरमा पंप केनाल तथा मोहनिया प्रखंड में बहुआरा पंप केनाल का निर्माण 2000 में हुआ था. ये तीनों पंप कैनाल जर्जर हो चुके हैं. इससे खेती के समय प्रत्येक वर्ष इन पंपों के एक सेट खराब होने से किसानों के फसल का पटवन जहां प्रभावित होता है. वहीं सरकार को मरम्मत पर भी भारी खर्च करना पड़ता है. इसका समाधान तभी होगा, जब तीनों केनालों के पंप नये लगाये जायें. नये पंपों के लगने का बाद सरकार का मरम्मत खर्च कम होगा और किसानों को समय से पानी मिल सकेगा. पत्र में चौसा पंप केनाल का भी जिक्र किया गया है और कहा गया है कि चौसा पंप कैनाल के पुराने पंप भी खेती के समय बंद पड़े रहते थे. कैमूर के पंप कैनालों में भी नये पंप लगाये जाने के बाद किसानों को खेती में सहूलियत हो जायेगी. = बक्सर सांसद के प्रयास की किसानों ने की सराहना बक्सर सांसद के इस प्रयास की क्षेत्र के किसानों ने सराहना की है. रामगढ़, दुर्गावती तथा मोहनिया प्रखंड के किसानों का कहना है कि बक्सर सांसद का यह प्रस्ताव किसानों के हक में है. अगर सरकार इस प्रस्ताव पर काम करती है, तो किसानों को बड़ा फायदा पहुंचेगा और क्षेत्र में खुशहाली आयेगी. किसानों ने बताया सुना जा रहा है कि सांसद के प्रयास से इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गयी है और सरकार स्तर से पंप बदलने की अगली प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें