सुबह निकलेगी प्रभातफेरी, दोपहर के बाद होगा फुटबॉल मैच

कैमूर न्यूज : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीएम ने की बैठक, दिये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 9:22 PM
an image

कैमूर न्यूज : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीएम ने की बैठक, दिये निर्देश

भभुआ नगर.

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. मुख्य समारोह शहर के जगजीवन स्टेडियम में होगा. गणतंत्र दिवस पर सुबह वर्ग छह के ऊपर की कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की ओर से समाहरणालय से स्टेडियम तक प्रभातफेरी निकाली जायेगी. वहीं दोपहर के बाद फुटबॉल क्लब भभुआ बनाम एक बाहरी टीम के बीच एक दिवसीय फुटबाल मैच का आयोजन किया जायेगा. इधर, गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में अधिकारियों, जिले के समाजसेवी एवं पूर्व खिलाड़ियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. मुख्य समारोह शहर के जगजीवन स्टेडियम में होगा. गणतंत्र दिवस के मौके पर सुबह 7:00 समाहरणालय से स्टेडियम तक बच्चों की ओर से प्रभातफेरी निकाली जायेगी. साथ ही शहर में स्थित सभी प्रतिमाओं की साफ-सफाई करते हुए माल्यार्पण किया जायेगा. हालांकि, जिला पदाधिकारी ने कहा कि प्रभातफेरी कार्यक्रम में वर्ग छह के ऊपर के छात्र शामिल होंगे और प्रत्येक वर्ष की भांति फुटबॉल मैच का आयोजन दोपहर के बाद किया जायेगा.

15 विभागों से निकाली जायेंगी झांकियां

जिला पदाधिकारी ने कहा कि शहर के जगजीवन स्टेडियम में झंडोत्तोलन के बाद बिहार पुलिस बीएमपी गृह रक्षा वाहिनी एनसीसी स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं की ओर से परेड और सलामी दी जायेगी. इसके बाद लगभग 15 विभागों की ओर से झांकियां निकाली जायेंगी. साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों को गणतंत्र दिवस को ले सभी तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान एसपी हरमोहन शुक्ला, उप विकास आयुक्त पूर्व जिला क्रीड़ा सचिव रामप्रसाद सिंह, डीएवी निदेशक दिनेश कुमार सिंह, कबीर अली, बिरजू पटेल, निर्मल यादव सहित कई अधिकारी व पूर्व खिलाड़ी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version