भभुआ. चांद अंचल के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक सुजीत कुमार के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर सोमवार को जिले के राजस्व कर्मचारियों द्वारा जिला समाहरणालय पर धरना व प्रदर्शन किया गया. इसमें राजस्व कर्मी के साथ मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होने तक अनिश्चतकालीन कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया. धरने में कर्मचारियों ने कहा कि मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होने से हम सभी भय के माहौल में जी रहे हैं. आये दिन रैयतों द्वारा नियम के विरुद्ध कार्य करने का दबाव बनाया जाता है और गाली गलौज किया जाता है. वक्ताओं कार्य अविधि के दौरान सुरक्षा प्रदान करने, दस्तावेज जीर्णशीर्ण होने के कारण कार्य में कठिनाई को देखते हुए राजस्व कर्मियों को खतियान और पंजी दो की छाया प्रति उपलब्ध कराने, प्रत्येक पंचायत में कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति करने, निलंबित राजस्व कर्मियों को निलंबन मुक्त करने आदि की भी मांग की गयी. प्रदर्शन में कार्यकारी सचिव हरीश कुशवाह, कार्यकारी अध्यक्ष रविरंजन सहित अन्य राजस्व कर्मी शामिल थे. = राजस्व कर्मियों ने सुरक्षा एवं मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी का किया मांग सोमवार को जिले भर के राजस्व कर्मियों द्वारा चांद अंचल के बाद समाहरणालय पर डीएम के समक्ष धरना दिया गया. इस धरना मैं जिले भर के राजस्व कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए हिस्सा लिया. राजस्व कर्मी अभी भी इस बात पर अड़े हैं कि जब तक चांद अंचल के राजस्व कर्मी सुजीत कुमार के साथ मारपीट करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक उनका यह कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. साथ ही सोमवार को राजस्व कर्मियों के संघ द्वारा डीएम को ज्ञापन देकर इसकी सूचना दी गयी कि जब तक मारपीट करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है, तब तक उनका यह हड़ताल जारी रहेगा. इसके साथ ही धरना के माध्यम से राजस्व कर्मियों द्वारा कार्य स्थल पर सुरक्षा की भी मांग की गयी है. इस दौरान धरने में सैकड़ों की संख्या में राजस्व कर्मियों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है