दो गुटों के आपसी वर्चस्व में रिशु पांडेय की हुई हत्या : एसडीपीओ

भभुआ के वीआइपी कॉलोनी के समीप एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले के मुख्य आरोपित शक्तिमान कुमार सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए युवक की हत्या में प्रयुक्त खून सना चाकू को बरामद कर लिया है

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 9:05 PM

भभुआ सदर. भभुआ के वीआइपी कॉलोनी के समीप एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले के मुख्य आरोपित शक्तिमान कुमार सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए युवक की हत्या में प्रयुक्त खून सना चाकू को बरामद कर लिया है. धराये मुख्य आरोपित वार्ड सात निवासी रामजी पासी का बेटा शक्तिमान कुमार सहित वार्ड नौ निवासी मनोज सिंह का बेटा और हत्या के प्रयास और जानलेवा हमला करने सहित कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका लकी पटेल और चैनपुर का रहनेवाला कन्हैया राम का बेटा राकेश कुमार बताये जाते है. इस मामले में शनिवार को भभुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवशंकर कुमार ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि शुक्रवार को वीआइपी कॉलोनी के समीप चाकू मारकर एक युवक की हत्या मामले का खुलासा कर दिया गया है. आपसी वर्चस्व को लेकर रिशु पांडेय की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. मुख्य आरोपित शक्तिमान कुमार सहित लकी पटेल और राकेश कुमार नामक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि शहर में लकी पटेल और शक्तिमान कुमार का दो गिरोह है और दोनों गिरोहों में 18 से 19 साल के आपराधिक किस्म के युवक शामिल हैं. दोनों गिरोह में काफी पहले से खूनी रंजिश चली आ रही है. कुछ दिन पहले एक गिरोह के सरगना शक्तिमान के बड़े भाई का मोबाइल लकी पटेल गिरोह द्वारा छीन लिया गया था. इसको लेकर दूसरे गिरोह द्वारा लकी पटेल गिरोह के कुछ लड़कों की पिटाई कर दी गयी थी. पिटाई से आक्रोशित लकी पटेल गिरोह के बदमाश युवक शक्तिमान और उसके गिरोह के बदमाशों से बदला लेने की ताक में थे. इसी दौरान शुक्रवार को शक्तिमान और उसके दो साथी बाइक से अखलासपुर स्थित राइस मिल में काम करने जा रहे थे, तभी वीआइपी कॉलोनी गली नंबर तीन के समीप लकी पटेल, रिशु पांडेय सहित उसके गिरोह के अन्य लड़कों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे. इसी दौरान हुई चाकूबाजी में रिशु पांडेय को चाकू मार दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और छह घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए चाकू मारने के मुख्य आरोपित व एक गिरोह का नेतृत्व कर रहे शक्तिमान कुमार और दूसरे गिरोह का नेतृत्व कर रहे लकी पटेल सहित उसके साथ चैनपुर के राकेश कुमार को पकड़ लिया गया. शक्तिमान की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है, जिस पर खून लगा हुआ है. इसके अलावा एक बाइक और खून से सना कपड़ा भी बरामद किया गया है. =धराये सरगना लकी पटेल व शक्तिमान पर कई मामले पहले से है दर्ज एसडीपीओ ने बताया कि दोनों गिरोह के सरगना लकी पटेल और शक्तिमान कुमार पर पूर्व से ही हत्या के प्रयास, जानलेवा हमले करने सहित कई मामलों में दर्ज है. भभुआ थाने में लकी पटेल के खिलाफ पहले से हत्या के प्रयास, जानलेवा हमले सहित कुल पांच केस दर्ज है. शक्तिमान कुमार पर भी जानलेवा हमला, मारपीट आदि के कुल दो मामले पहले से ही दर्ज है. एसडीपीओ ने बताया कि धराया लकी पटेल पूर्व में चार बार जेल भी जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version