विधायक से मारपीट के आरोपित पक्ष से मिला राजद व माले का प्रतिनिधिमंडल

सिलौटा में खेत जोतने के विवाद में मारपीट का मामला भभुआ विधायक भरत बिंद से जुड़ा होने के कारण धीरे-धीरे राजनीति का रंग लेता जा रहा है. मंगलवार को राजद व माले का प्रतिनिधिमंडल विधायक व उनके परिवार के साथ मारपीट करने के आरोपित परिवार से मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 9:00 PM

भभुआ नगर. सिलौटा में खेत जोतने के विवाद में मारपीट का मामला भभुआ विधायक भरत बिंद से जुड़ा होने के कारण धीरे-धीरे राजनीति का रंग लेता जा रहा है. मंगलवार को राजद व माले का प्रतिनिधिमंडल विधायक व उनके परिवार के साथ मारपीट करने के आरोपित परिवार से मिला. साथ ही स्थानीय लोगों से मिलकर घटना की जानकारी ली. सिलौटा से लौटने के बाद राजद व माले के प्रतिनिधिमंडल द्वारा विधायक के साथ मारपीट करने के आरोपित पक्ष के परिवार वालों के साथ की गयी मारपीट में जख्मी महिलाओं का तस्वीर जारी किया गया है. इसमें विधायक भरत बिंद व परिवार पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह आरोप लगाया गया है कि विधायक द्वारा अपने पद, पावर व सत्ता का दुरुपयोग करते हुए पहले तो सिलौटा के उक्त परिवार को बुरी तरह से पीटा गया और फिर राजनीति दबाव देकर उन पर झूठा केस दर्ज करा उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गयी है. गांव के दौरे के बाद यह स्पष्ट हो रहा है कि विधायक व उनके परिवार के लोगों द्वारा पीड़ित पक्ष के लोगों के साथ घोर अन्याय किया गया है. राजद के प्रतिनिधिमंडल द्वारा जो तस्वीर जारी किया गया है, उसमें महिलाओं के शरीर पर जख्म के निशान, हाथ टूटे होने सहित शरीर के कई हिस्से में पिटाई के दाग दिख रहे हैं. मंगलवार को राजद के जिलाध्यक्ष अकलू राम, महासचिव भोलानाथ सिंह, माले के जिला सचिव विजय सिंह यादव के नेतृत्व में राजद व माले के कार्यकर्ता चांद प्रखंड के सिलौटा गांव पहुंच कर विधायक के साथ हुई मारपीट के मामले में आरोपित पक्ष के लोगों से मिला. प्रतिनिधिमंडल द्वारा विधायक भरत बिंद व उनके परिवार पर पहले मारपीट करने फिर जेल भिजवाने और अब पद का दुरुपयोग करते हुए अतिक्रमण के नाम पर उनका घर गिरवाने का आरोप लगाया गया है. राजद जिला उपाध्यक्ष मुकेश पटेल, सलमान खान नेबुलाल बिंद सहित कई मौजूद थे गौरतलब है कि सिलौटा में हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विधायक द्वारा भी खेत जोतने के दौरान दूसरे पक्ष पर दरवाजे पर चढ़कर कातिलाना हमला करने का आरोप लगाया गया है. विधायक ने भी कहा है कि मेरे जैसे सीधे साधे व्यक्ति पर जिस तरह का जानलेवा हमला किया गया, मैं ऐसे में प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करूंगा. मैंने अतिक्रमण को लेकर कहीं कोई शिकायत नहीं की है. इधर, पुलिस द्वारा उक्त मामले में जांच की जा रही है. हालांकि, राजद व माले के लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन पर भी राजनीतिक दबाव में एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version