15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: RJD माई-बहन का सम्मान करती ही कहां है.., तेजस्वी यादव पर राजद की बागी विधायक ने उठाये सवाल

Bihar: मोहनिया से राजद की बागी विधायक ने कहा कि जिस तरह से बहू को घर से निकाला गया उसे देखकर मुझे लगता है कि मां-बहन को सम्मान तो घर में ही नहीं मिला.

Bihar: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हाल ही में ‘माई-बहन मान योजना’ का ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो  इस योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपया दिया जाएगा. तेजस्वी के इस ऐलान पर सत्ता पक्ष द्वारा जमकर निशाना साधा गया. बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के ऐलान पर कहा था, ‘इंतजार कीजिये, तेजस्वी यादव चांद और तारा भी लाएंगे क्योंकि इन्हें सत्ता में तो आना नहीं है. ये हर वह बात कर रहे हैं, जो चीज उनको करनी नहीं है. अभी छह-सात महीने बाकी हैं. हालांकि जनता सब समझती है. ये लोग चरवाहा विद्यालय की विचारधारा वाले हैं, ये लाठी पिलावन और लाठी घुमावन वाले लोग हैं. इसलिए, जनता को पता है कि इनके आने से प्रदेश का कितना भाग्योदय होगा.’ अब राजद की बागी विधायक ने तेजस्वी के ऐलान पर पलटवार करते हुए कहा कि महिला के सम्मान में योजना लाने से पहले अपने घर की महिलाओं का सम्मान करना चाहिए.

Rjd Mla Sangita Kumari
संगीता कुमारी

विधायक संगीता कुमारी बोली- पहले घर में बहू को सम्मान दें

मोहनिया से राजद की बागी विधायक संगीता कुमारी ने कहा है, ‘माई-बहन योजना की बात करते हैं तो मुझे लगता है कि पहले अपने घर में ही सम्मान देना चाहिए. जिस तरह से बहू को घर से निकाला गया तो मुझे लगता है कि मां-बहन को सम्मान तो घर में ही नहीं मिला. मैं यहीं चाहूंगी कि पहले घर में ही मां-बहुओं को सम्मान मिले तब बिहार में महिलाओं के सम्मान की बात आदरणीय नेता करें. रही बात माई-बहना योजना लाने को लेकर आश्वासन देने की बात तो यह लोग अस्तित्व में आने वाले ही नहीं हैं. माई-बहन का सम्मान कहां होता है, आरजेडी माई-बहन का सम्मान करती ही कहां है?’

नीतीश सरकार के तारीफ में क्या बोलीं संगीता

राजद की बागी विधायक संगीता कुमारी ने नीतीश सरकार की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि यह एनडीए सरकार की ही देन है कि आज बिहार की महिलाएं आगे बढ़ रही है. हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है. जब नीतीश कुमार बिहार के सीएम बने उसके बाद से ही यहां सड़क और पुल का बड़े स्तर पर निर्माण हुआ. अब बिहार लालटेन युग से काफी आगे निकल गया है. बिहार की महिलाएं किसी के झांसे में नहीं आएंगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar में पेपर लीक रोकने के लिए एक्शन में नीतीश सरकार, संपत्ति जब्त करने की हो रही तैयारी

बस इतने देर में पहुंच जायेंगे मलाही पकड़ी से बैरिया, पटना मेट्रो के रूट पर आया बड़ा अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें