भभुआ कार्यालय. आज यानी सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के रामगढ़ से उम्मीदवार अजीत सिंह द्वारा नामांकन किया जायेगा. नामांकन के बाद उनकी सभा मोहनिया के जगजीवन मैदान में रखा गया है. रविवार को रामगढ़ से राष्ट्रीय जनता दल का टिकट जगदानंद सिंह के सबसे छोटे पुत्र अजीत सिंह को दिये जाने की आधिकारिक घोषणा की गयी. अजीत सिंह को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा सिंबल पटना बुला कर दिया गया. इसके बाद अजीत सिंह द्वारा सोमवार को नामांकन दाखिल किया जायेगा. इसकी जानकारी उनके बड़े भाई व बक्सर सांसद सुधाकर सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर बयान जारी कर दिया गया. – बसपा से सतीश कुमार सिंह 22 को करेंगे नामांकन रामगढ़. 13 नवंबर को होने वाले रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में राजद, भाजपा व बसपा प्रत्याशियों के पार्टी द्वारा नाम की घोषणा होने के बाद अब चुनावी मैदान में कमर कसकर उतरने को लेकर अपने-अपने नामांकन की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. हर प्रत्याशी अपने नामांकन को लेकर सारी कागजी कार्रवाई को पूरी करते हुए चुनाव की तैयारी में लग गये हैं. चुनाव के महासमर में आज यानी 21 अक्तूबर को राजद नेता अजीत कुमार मोहनिया में नामांकन करेंगे. वहीं, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह उर्फ पिंटू द्वारा मंगलवार यानी 22 अक्तूबर को मोहनिया में नामांकन करते हुए दुर्गावती के बिछिया मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया जायेगा. बीजेपी के प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह द्वारा 25 अक्तू को मोहनिया में नामांकन किया जायेगा. इनसेट रामगढ़ से जनसुराज के प्रत्याशी का नहीं हुआ अंतिम निर्णय फोटो 21 कार्यकर्ताओं को संबोधित करते जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर = प्रत्याशी को लेकर अंतिम निर्णय नहीं होने के कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया कैंसिल भभुआ कार्यालय. रामगढ़ विस उपचुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी द्वारा रविवार को भभुआ रीक्रिएशन क्लब में प्रेसवार्ता कर प्रत्याशी की घोषणा पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर व कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती द्वारा की जानी थी, लेकिन रामगढ़ उपचुनाव के लिए जन सुराज पार्टी की तरफ से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अंतिम निर्णय नहीं होने के कारण रविवार को होने वाला प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दिया गया. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि अब सोमवार को जन सुराज के उम्मीदवार की घोषणा की जा सकती है. इससे पहले पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर शनिवार को कैमूर पहुंच गये और वह लगातार कैंप कर रहे हैं. रामगढ़ से किस प्रत्याशी बनाया जाये, इसे लेकर लगातार पार्टी के शीर्ष लोगों के बीच मंथन चल रहा है. शनिवार की रात रामगढ़ के मसाढी में चौपाल का आयोजन किया गया, जहां कि लोगों को यह बताया गया कि जन सुराज पार्टी से टिकट के चार दावेदार हैं. आप लोगों को यह बताना है कि उक्त चार लोगों में किन्हें यहां से उम्मीदवार बनाया जाये. उक्त चौपाल में प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि रविवार को रामगढ़ से प्रत्याशी की घोषणा भी की जानी है, इसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. लेकिन रविवार तक प्रत्याशी को लेकर अंतिम निर्णय नहीं हो सका, जिसके कारण अंतिम समय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया और आगे प्रेस कॉन्फ्रेंस कब होगी, पार्टी के लोगों की तरफ से यह बताया गया कि इसकी सूचना फिर दी जायेगी. हालांकि यह संभावना जतायी जा रही है कि सोमवार को पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा जन सुराज के प्रशांत किशोर व पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती द्वारा की जा सकती है. इनसेट प्रशांत किशोर ने लगाया मसाढ़ी में चौपाल, उम्मीदवार को लेकर लोगों से मांगी राय रामगढ़. शनिवार की देर शाम तय समय से लगभग तीन घंटे देर से पहुंचे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मसाढ़ी गांव के समीप लगाये गये जन चौपाल में शामिल हो लोगों के बीच रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी की दावेदारी करने वाले चार प्रत्याशियों को खड़ा कर लोगों से किसी एक नाम पर मुहर लगाने की बात कही. उपचुनाव में जनसुराज के बैनर तले कुल चार दावेदार हैं, जिसमें सबसे पहले दावेदार शमीम अहमद भाई है, जिन्होंने पूरी तन्मयता के साथ पार्टी का साथ दिया. होने वाले उपचुनाव की चारों सीट में मुस्लिम समाज की 20 प्रतिशत भागीदारी देने का हमलोगों ने वादा भी किया था. इसको लेकर हम सभी लोगों की बैठक हुई. चार में बेलागंज सीट पर 65 हजार आबादी मुस्लिम समाज की आपस में बात हुई. शमीम भाई ने उदारता दिखाते हुए कहा इस सीट पर मुस्लिम समाज के प्रत्याशी को लड़ाया जाये, इनके विचार काबिले तारीफ रही. दूसरे सबसे पहले जुड़ने वाले साथी रामगढ़ के आनंद भाई है. जो पदयात्रा के दौरान जुड़े रामगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर किया और सही मायने में यह प्रबल दावेदार भी है, किंतु तरारी में सेना के एक बड़े अधिकारी को वहां से हिस्सेदारी मिलने के कारण इनको भी थोड़ा धैर्य रखना होगा. तीसरे साथी विनायक जायसवाल जी हुए, जो तीन माह पूर्व जन सुराज पार्टी से जुड़े, जिन्होंने घर घर जन सुराज के विचारों को पहुंचाने का काम किया. इनके समाज के लोगों द्वारा भी रामगढ़ में अपनी हिस्सेदारी की मांग की गयी है. चौथे कुशवाहा समाज से सुशील कुशवाहा जी है, इनकी दावेदारी में दो मुश्किलें है. पहला, यह जन सुराज से काफी पहले से नहीं जुड़े हुए है, दूसरा, एक बार यहां से चुनाव लड़ चुके है. श्री किशोर ने कहा आपके बीच सीट के चारों दावेदार मौजूद है. आप लोग भी अपना मत साझा करें इस बात का ख्याल रखते हुए की विधानसभा के उपचुनाव में सभी वर्ग के लोगों की हिस्सेदारी मिल पाये. इनसेट बीजेपी की बैठक में संगठन मंत्री ने रामगढ़ सीट पर जीत के लिए भरी हुंकार फोटो 22 बैठक में शामिल बीजेपी के संगठन मंत्री एवं कार्यकर्ता रामगढ़. 13 नवंबर को रामगढ़ विधानसभा के उप चुनाव को लेकर क्षेत्र में राजनैतिक सरगर्मी काफी तेज हो गयी है. संगठन की मजबूती को लेकर रविवार की दोपहर सीता स्वयंवर वाटिका में बीजेपी की विधानसभा संगठनात्मक बैठक की गयी, जिसमें सूबे के मंत्री ने रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह को जिताने को लेकर कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री भीकू भाई दलसानिया ने कहा आप कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है. आप सभी लोग विधानसभा अंतर्गत गांव के सभी बूथों की समीक्षा करते हुए मतदाताओं से मिलें. उनको बीजेपी के कार्यकाल में होने वाले कल्याणकारी योजनाओं को बताएं और एनडीए के समर्थित साथी कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लें. इस बार हर कार्यकर्ता अपने अपने बूथ से जीत सुनिश्चित करने का काम करे. आप लोगों की मजबूती से ही पार्टी को बल मिलेगा. कार्यक्रम को पूर्व मंत्री जनक चमार, मंत्री संतोष सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है