Road Accident: कैमूर के मुंडेश्वरी से लौट रहा श्रद्धालुओं से भरा पिकअप पलटा, एक की मौत, दर्जनों घायल

Road Accident: मुंडेश्वरी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा पिकअप थाना क्षेत्र के दुलहरा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया.

By Radheshyam Kushwaha | October 15, 2024 9:34 PM

Road Accident: बिहार के कैमूर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है. मंगलवार की देर शाम मुंडेश्वरी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा पिकअप थाना क्षेत्र के दुलहरा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक के द्वारा एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि, अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया.

हादसे में दर्जन भर लोग घायल

मृतक मुड़ी गांव निवासी स्व पोतन नोनिया का पुत्र 52 वर्षीय वकील चौहान व घायलों में सुनील कुमार, वकील चौहान, सुनीता देवी पति राकेश चौहान, अमित देवी पति सुदर्शन चौहान, राजा बाबू, रेशमा देवी पति हरिहर, चौहान महावीर चौधरी, आरती देवी पति शिवचरण चौधरी, गुड्डी देवी पति वकील चौधरी, दुलारी देवी पति लक्ष्मण चौधरी, बुद्धू दुनिया व नौरंगी देवी पति तागा चौहान बताये जाते हैं. पता चला है कि सभी मुंडेश्वरी दर्शन करने के लिए गये थे और मंगलवार की शाम सभी मुंडेश्वरी से लौट रहे थे. पिकअप दुलहरा मोड़ के समय अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार सभी लोग पिकअप के नीचे दब गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को बाहर निकल गया. वहां मौजूद बिउर गांव निवासी लड्डन खान, ग्रामीण व पुलिस बल के जवानों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया.

Also Read: Bihar News: गोपालगंज एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, जब्त शराब बेचने के आरोप में चार थानेदार को किया निलंबित

सड़क दुर्घटना में बाइक चालक जख्मी

बेतिया के अमरपुर थाना क्षेत्र के सिहुड़ी-कासपुर ग्रामीण पथ पर कापरीचक गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार अमरपुर निवासी नसीम मंगलवार की सुबह अपने घर से बाइक पर सवार होकर सिहुड़ी होते हुए खेसर जा रहा था. तभी कापरीचक गांव के समीप बीच सड़क पर अचानक एक कुत्ता दौड़ गया. जिसे बचाने के क्रम में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी चालक को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां चिकित्सक ने जख्मी का प्राथमिक उपचार किया.

Next Article

Exit mobile version