कैमूर न्यूज : 2023 के मुकाबले 2024 में तीन गुना अधिक यातायात नियम तोड़ने वालों से वसूला जुर्माना
भभुआ कार्यालय.
वर्ष 2023 के मुकाबले 2024 में यातायात नियम तोड़ने वालों से कैमूर पुलिस ने तीन गुना अधिक जुर्माना वसूला है़ हालांकि, सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि तीन गुना अधिक यातायात नियम तोड़ने वालों से जुर्माना की वसूली के बावजूद 2023 के मुकाबले 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में मौत की संख्या में भी 25 प्रतिशत की वृद्धि रही है. 2023 में सड़क दुर्घटनाओं में 168 लोगों की मृत्यु हुई थी, वहीं कैमूर जिला अंतर्गत 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में 210 लोगों की जानें गयी हैं. इसके अलावा महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रत्येक महीने परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा की बैठक होती है. इसमें यातायात नियमों के पालन से लेकर जिले के दुर्घटना वाले स्थल जिसे ब्लैक स्पॉट के नाम से जानते हैं, उनका चयन किया जाता है. इस बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए व्यापक कार्रवाई करने की रूपरेखा तैयार की जाती है. लेकिन, मौत के आंकड़े बता रहे हैं कि सड़क सुरक्षा की बैठक सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह गयी है.2023 के मुकाबले 2024 में करीब दो करोड़ रुपये अधिक वसूली
वर्ष 2023 में यातायात नियम तोड़ने वाले लोगों से कैमूर पुलिस ने एक करोड़ 32 लाख 86 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला थी. वहीं, वर्ष 2024 में तीन करोड़ 44 लाख 71 हजार 900 रुपये की वसूली की गयी है. 2023 के मुकाबले 2024 में लगभग दो करोड़ रुपये अधिक यातायात नियमों को तोड़ने वालों से जुर्माना वसूला गया. जुर्माना वसूली की राशि में तीन गुना वृद्धि होने के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि होना यातायात नियमों के पालन समेत सड़कों और गाड़ियों की स्थिति इन सभी विषयों पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.
एक साल से जिले में यातायात थाना संचालित
इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में हुई मौतों की संख्या में 42 लोगों की वृद्धि और सड़क दुर्घटनाओं में मौत के प्रतिशत में 25 प्रतिशत की वृद्धि यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर उठाये गये कदम पर भी सवाल खड़े कर रही है. कैमूर जिले में लगभग एक साल पहले ही यातायात थाने की भी शुरुआत की गयी है. थाने के थानेदार के पद पर डीएसपी स्तर के पदाधिकारी को तैनात किया गया है. यातायात थाने में बड़ी संख्या में सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, सिपाही एवं अन्य पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी है. लेकिन, इन सब तैनाती के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के प्रतिशत में 25 प्रतिशत की वृद्धि यातायात थानों की भी कार्यशैली पर सवाल उठा रही है. मोहनिया में जहां यातायात थाना खोला गया है, वहीं भभुआ में यातायात कार्यालय शुरू किया गया है. लेकिन, इन दोनों थाने की ओर से बाइक चालकों से जुर्माना वसूलकर अपनी जिम्मेदारियों की इतिश्री कर दी जाती है, जबकि यातायात थाने की जिम्मेदारियों की बात करें, तो यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ जिन कारणों से सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, उस पर भी काम करने के साथ-साथ शहर में लगने वाले जाम से भी लोगों को मुक्त करने की जवाबदेही है. लेकिन, वर्तमान में यातायात थाना सिर्फ बाइक चालकों से जुर्माना वसूलने में सबसे अधिक व्यस्त दिखता है.
सड़क दुर्घटनाओं में साढ़े 17 प्रतिशत की वृद्धि
सड़क दुर्घटनाओं में भी 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 2023 में 212 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं, वहीं 2024 में 249 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. 2023 के मुकाबले में 2024 में 37 सड़क दुर्घटनाएं अधिक हुई हैं.सबसे अधिक यातायात कार्यालय भभुआ ने वसूला जुर्माना
जिले में यातायात थाना एवं यातायात कार्यालय के अलावे सभी थानों की ओर से यातायात नियम तोड़ने पर जुर्माना की वसूली की जाती है. इनमें कैमूर जिले में सबसे अधिक जुर्माना की वसूली भभुआ के यातायात कार्यालय के द्वारा की गयी है. भभुआ यातायात कार्यालय ने 2024 में 90 लाख 75000 जुर्माना वसूला है. यातायात कार्यालय भभुआ ने 2023 में महज 36 लाख 28 हजार रुपये जुर्माना वसूला था. 2024 में सीधे तीन गुना अधिक जुर्माना यातायात कार्यालय भभुआ ने वसूला है. यातायात थाना मोहनिया ने 2023 में 18 लाख 42000 रुपये जुर्माना वसूला था. 2024 में यातायात थाना मोहनिया ने 67 लाख 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला है. 2023 के मुकाबले 2024 में यातायात थाना मोहनिया ने करीब चार गुना अधिक जुर्माना वसूला है. जुर्माना वसूलने में जिले में तीसरे स्थान पर भभुआ थाना है. भभुआ थाना ने 2024 में 30 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है, जबकि 2023 में महज छह लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया था.2024 में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत आठ लोगों की हुई थी मौत
सड़क दुर्घटनाओं को लेकर 2024 कैमूर जिले के लिए सबसे खराब साल रहा है. मालूम हो कि 2024 में 26 फरवरी को एक साथ आठ लोगों की सड़क दुर्घटना में मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर मौत हो गयी थी. इस सड़क दुर्घटना में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत आठ लोगों की मौत हुई थी. ये सभी लोग बक्सर से एक तिलक समारोह में कार्यक्रम देने के लिए दुर्गावती जा रहे थे. इसी दौरान उनकी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक ट्रक में घुस गयी थी, जिसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गयी थी.पिछले आठ सालों में सबसे अधिक मौत की वृद्धि
2017 से 2024 तक के वर्षवार सड़क दुर्घटनाओं में मौत की संख्या में वृद्धि के आंकड़ों पर नजर डालें, तो सबसे अधिक वृद्धि 2024 में हुई है. 2017 के मुकाबले 2018 में 22 अधिक लोगों की मौत हुई थी. 2018 के मुकाबले 2019 में 13 लोगों की अधिक मौत हुई थी, जबकि 2019 के मुकाबले 2020 में 15 लोग कम मरे थे. 2020 के मुकाबले 2021 में 41 अधिक लोग मरे थे. इसी तरह 2021 के मुकाबले 2022 में 27 अधिक लोगों की मौत हुई थी. 2022 के मुकाबले 2023 में 19 लोगों की मौत की संख्या में कमी आयी थी, लेकिन 2023 के मुकाबले 2024 में सबसे अधिक 42 अधिक लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई है. इस तरह कहा जा सकता है कि सड़क दुर्घटनाओं में मौत की संख्या में वृद्धि के लिहाज से 2024 सबसे खराब साल रहा है. इसे लेकर शासन प्रशासन को अभी से सचेत हो जाने की आवश्यकता है, ताकि सही समय पर सही तरह से समीक्षा कर एवं विभिन्न उपायों को अपनाकर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है