1.98 करोड़ की लागत से होगा सड़क व नाले का निर्माण

स्थानीय नगर के वार्ड नंबर तीन स्थित उसरा टोले में सड़क और नाले का निर्माण 1.98 करोड़ की लागत से किया जायेगा. इसको लेकर विभाग द्वारा टेंडर कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 9:05 PM

मोहनिया शहर. स्थानीय नगर के वार्ड नंबर तीन स्थित उसरा टोले में सड़क और नाले का निर्माण 1.98 करोड़ की लागत से किया जायेगा. इसको लेकर विभाग द्वारा टेंडर कर दिया गया है. अब उसरा टोले में निवास करने वाले लोगों के लिए खुशी की बात है कि लोगों को अब कच्ची सड़क से आवाजाही नहीं करनी पड़ेगी, बहुत जल्द पक्की सड़क व नाले का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. मालूम हो कि वार्ड तीन के वार्ड पार्षद पंकज गुप्ता द्वारा किये गये अथक प्रयास व नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में ली गयी महत्वपूर्ण योजना में उसरा टोले की सड़क और नाली निर्माण कार्य को शामिल किया गया था, जिसके आलोक में नगर पंचायत के इओ द्वारा विभाग को स्वीकृति प्राप्त के लिए भेजा गया था. इसके आलोक में विभाग द्वारा सड़क व नाली निर्माण के लिए स्वीकृति देते हुए टेंडर करने का निर्देश दिया गया, जिसके आलोक में अब विभाग द्वारा टेंडर किया गया है. यहां बहुत जल्द सड़क और नाली का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा, जिसमें उसरा टोले मे सड़क और नाली के निर्माण के लिए एक करोड़ 98 लाख की राशि स्वीकृत की गयी है. विभाग द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि वार्ड तीन में भभुआ रोड स्टेशन के उत्तर साइड बरगद के पेड़ से लेकर रामगढ़-मोहनिया रोड तक पीसीसी व आरसीसी नाला निर्माण कार्य 1,98,94,266 रुपये से किया जाना है. मोहनिया शहर के वार्ड नंबर तीन स्थित उसरा टोले के लोग कई वर्षों से सड़क निर्माण के लिए तरस रहे थे. बताया जाता है कि आजादी के बाद से ही कच्ची सड़क से होकर आने जाने को विवश थे, जहां करीब 300 घरों के लोग निवास करते हैं. लेकिन सड़क नहीं होने के कारण गांव के लोग काफी परेशानी से गुजर रहे थे, जिसको लेकर वार्ड पार्षद पंकज गुप्ता द्वारा अथक प्रयास कर सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति दिलायी गयी, जिसके बाद विभाग द्वारा टेंडर कर दिया गया है. यहां अब बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा, जिससे पीसीसी सड़क और आरसीसी नाले का निर्माण किया जायेगा. # क्या कहते हैं वार्ड पार्षद इस संबंध में वार्ड पार्षद पंकज गुप्ता ने बताया कि आजादी के बाद से ही उसरा टोला की मुख्य सड़क कच्ची थी. इसके निर्माण के लिए अथक प्रयास कर स्वीकृति दिलायी गयी और अब इसका टेंडर हो गया है, जिससे उसरा टोला के निवास करने वाले लोग को काफी सहूलियत होगी. # क्या कहते हैं इओ इस संबंध में नगर पंचायत के इओ सुधांशु कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर तीन के उसरा टोला की मुख्य सड़क के निर्माण के लिए टेंडर किया गया है, जिसमे एक करोड़ 98 लाख की लागत से पीसीसी और आरसीसी नाले के निर्माण किया जाना है. बहुत जल निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version